जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार और बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत बिपरजॉय चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और फिर प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इससे पहले गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर तूफान से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की थी. मुख्यमंत्री ने प्रभावित इलाकों के हालात और राहत कार्यों पर लगातार निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वायुसेना और सेना के साथ तालमेल बनाकर राहत कार्य लगातार चलाए जाने चाहिए. इससे पहले 14 जून को भी मुख्यमंत्री ने तूफान के आने से पहले एक बैठक आयोजित कर सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ साथ एसडीआरएफ, मौसम विभाग और बाकी के संबंधित महकमों को तूफान और भारी बारिश के असर से बचाव निर्देश दिए थे.
पानी वाले इलाकों से दूर रहने की अपील : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से अपील की है कि जिन जगहों पर भारी बारिश के कारण पानी जमा हो गया है, उन स्थानों से दूरी बनाकर रखें. खासतौर पर बच्चों को इन जगहों पर तैरने से सख्ती से रोका जाए. उन्होंने कहा कि जहां पानी का बहाव तेज हो या चादर चल रही हो, वहां पैदल या वाहन से न गुजरें. इस बैठक में शामिल सिविल डिफेंस और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण बाड़मेर जालौर पाली सिरोही और राजसमंद में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.
पढ़ें बिपरजॉय तूफान का असर, राजसमंद के कई इलाकों में बारिश से जलभराव, भाई-बहन समेत तीन की मौत
बिपरजॉय तूफान की वजह से बीते 3 दिनों में बाड़मेर में 192.37, जालोर में 419.10, सिरोही में 464.66, पाली में 318.70 और राजसमंद में 251.92 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. बूंदी और सवाई माधोपुर जिलों के लिए मंगलवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ की 17 और एनडीआरएफ की 8 टीमें लगातार बचाव राहत कार्य में जुटी है. इन जगहों पर सहायता के लिए सेना की दो यूनिट भी तैनात है.
प्रभावित जिलों से 15 हजार लोगों को हालत बिगड़ने से पहले ही महफूज स्थान पर पहुंचाया दिया गया था. अभी इन इलाकों में पानी में फंसे 1595 लोगों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है. NDRF ने 133, SDRF ने 123 और सेना ने 9 लोगों को मुश्किल हालात से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. वहीं, राजसमंद में राजस्थान पुलिस के एक जवान ने बहादुरी दिखाते हुए 2 लोगों को तेज बहाव से बचाया गया. बैठक में आपदा राहत मंत्री गोविन्दराम मेघवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा समेत प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.
यहां होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम : बिपरजॉय तूफान से नुकसान को लेकर सीएम गहलोत काफी गंभीर हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह नौ बजे हेलीकॉप्टर से बाड़मेर के लिए रवाना होंगे. वे 10 बजे उत्तरलाई हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे और 11:00 बजे हवाई सर्वेक्षण शुरू करेंगे. उनका दोपहर 12:00 बजे चौहटन पहुंचकर प्रभावित लोगों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. इसके बाद गहलोत दोपहर 2:00 बजे सांचौर में चक्रवात प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और फिर शाम 3:00 बजे सिरोही के आबूरोड में पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे. वहीं कल यानी 21 जून को सीएम गहलोत जालौर, पाली और जोधपुर में भी चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे.