जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को रबी फसल की बुवाई के लिए आवश्यक डी.ए.पी. और यूरिया की समयबद्ध आपूर्ति के साथ वितरण सुनिश्चित कर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए (CM Gehlot Review Meet). गहलोत ने कहा कि प्रदेश के किसानों को बिना कटौती बिजली उपलब्ध सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकता है.
न हो पावर कट: गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में किसी भी कीमत पर किसानों के लिए बिजली की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई जाए. गहलोत ने प्रदेश में विभिन्न स्त्रोतों से उपलब्ध हो रही बिजली की समीक्षा की और आगामी महीनों में बिजली की बिना बिजली कटौती कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.
थपथपाई अपनी पीठ: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में रबी की फसल के लिए खाद बीज की आपूर्ति सुनिश्चित कर किसानों को उपलब्ध कराए जाने के लिए सरकार कार्य कर रही है . बैठक में बताया गया कि अक्टूबर माह में अच्छी वर्षा होने से रबी की बुवाई गत वर्ष की तुलना में 15 लाख हेक्टेयर अधिक हुई है . पिछले वर्ष की तुलना में गेहूं की बुवाई में लगभग 103 प्रतिशत की वृद्धि, जौ में 87, सरसों व तारामीरा में 16, चना में 27 तथा अन्य फसलों में लगभग 56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अग्रिम बुवाई और अधिक बुवाई से उर्वरक, खासकर यूरिया की मांग प्रदेशभर में बढ़ी है.
खाद बीज का नहीं होगा टोटा!: गहलोत ने अधिकारियों को केन्द्र सरकार के साथ निरंतर समन्वय बनाने की नसीहत दी. निर्देश दिए कि प्रदेश में खाद बीज की बिना कटौती आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. सीएम ने विभाग की ओर से दैनिक मांग की समीक्षा कर अधिक मांग वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता से खाद बीज की रैक लगवाने के भी निर्देश दिए.
कृषि मंत्री का दावा!: कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने दावा किया कि प्रदेश सरकार को अन्नदाताओं की चिन्ता है और उनकी भलाई के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष रबी फसलों के लिए खाद की मांग अधिक है. राज्य सरकार की ओर से मांग अनुसार खाद की समयबद्ध आपूर्ति की जा रही है. सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर खाद की वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जा रहा है.