जयुपर. राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 3 दिन में सभी सातों संभागों के कांग्रेस और कांग्रेस समर्थित विधायकों का फीडबैक लिया. तीसरे दिन फीडबैक समाप्त होने के बाद तीनों नेता मीडिया के सामने आए और आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सभी विधायकों ने एक स्वर में विकास के कामों की तारीफ की और कोई शिकायत नहीं की जो बहुत रेयर होता है.
उन्होंने कहा कि आम जनता में जो माहौल बन चुका है उससे प्रदेश में सरकार रिपीट होने जा रही है. हमने जो सर्वे करवाया है, उसमें भी पार्टी जीत रही है. गहलोत ने कहा कि हम एक-एक विधायक को साथ लेकर चल रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस बार राजस्थान में एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस का मिथक टूटेगा और सरकार रिपीट होगी. हम चाहते हैं कि जीतकर सब आएं. इतनी शानदार गवर्नेंस हुई है, अब भाजपा केवल धर्म जाति के नाम पर या धनबल का प्रयोग कर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी. ऐसे में कांग्रेस जनता का आवाहन करना चाहती है कि इस बार सरकार को वापस मौका मिले ताकि जो योजनाएं बनी हैं, उनको मजबूती दे सकें.
वसुंधरा का चुनाव अभियान भाजपा में फूट की शुरुआतः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी में किसी भी फूट से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा को जनता की चिंता नहीं होती. उन्हें चुनाव की चिंता होती है. राजस्थान में इस बार जैसे काम हो रहे हैं वैसे इतिहास में कभी नहीं हुए. गहलोत ने कहा कि हम सब मिलकर ही चुनाव लड़ रहे हैं. एक भी व्यक्ति ने 3 दिन के फीडबैक में यह नहीं कहा कि हम एकजुट नहीं हैं.
पढ़ेंः BJP Targets Congress: राजस्थान में कांग्रेस की यह अंतिम सरकार होगीः सीपी जोशी
छोटे-मोटे मनमुटाव समय के साथ हो जाएंगे समाप्त: गहलोत ने कहा कि छोटा-मोटा मनमुटाव तो हर पार्टी में चलता रहता है. उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. समय के साथ सब ठीक हो जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि वसुंधरा राजे का जो कैंपेन शुरू हुआ है, उनकी पार्टी में फूट का एक उदाहरण है. उन्होंने भाजपा से कहा कि भाजपा हमें कहती है कि आप अपना घर संभालो, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि वह अपना घर संभालें. हम एकजुट हैं और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और चुनाव जीतकर आएंगे.