ETV Bharat / state

एक्शन में भजनलाल सरकार, औचक निरीक्षण के दौरान एसएमएस अस्पताल से नदारद रहने वाले नर्सिंग अधिकारियों पर गिरी गाज - three nursing officers suspended

प्रदेश में भजनलाल सरकार फुल एक्शन में है. सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल ने सवाई मानसिंह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सीएम भजनलाल ने निरीक्षण के दौरान ड्यटी से नदारद रहने वाले 3 नर्सिंगकर्मियों को निलंबित करने का आदेश जारी किया.

एक्शन में भजनलाल सरकार
एक्शन में भजनलाल सरकार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2023, 9:44 PM IST

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सिंग कर्मियों को निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के दौरान नदारद रहना दो वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी और एक नर्सिंग अधिकारी के लिए भारी पड़ गया. चिकित्सा विभाग के अराजपत्रित निदेशक सुरेश नवल ने तीनों नर्सिंग अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को एसएमएस अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सुशासन दिवस मनाया. सीएम भजनलाल ने यहां अव्यवस्थाओं का आलम देखकर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की. औचक निरीक्षण के दौरान यहां अधीक्षक से लेकर नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में नहीं मिले. हालांकि निरीक्षण के दौरान ही आनन-फानन में अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जिन्हें सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सीएम ने यहां अस्पताल परिसर में फैली हुई गंदगी को दूर कर मरीजों और तीमारदारों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान में 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार! इन विधायकों को मिल सकती है जगह

तीन नर्सिंग कर्मियों को निलंबित किया : सीएम के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल से नदारद मिले नर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच बैठाई गई है. अराजपत्रित निदेशक सुरेश नवल ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मुकेश बाबू अग्रवाल, आलम अली खान और नर्सिंग अधिकारी मुकेश कुमार चांगिल को राज्य सेवा से निलंबित किया है. निलंबन काल के दौरान तीनों ही नर्सिंग अधिकारियों का मुख्यालय अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक कार्यालय रहेगा. साथ ही इन नर्सिंग कर्मियों को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देने के आदेश दिए हैं.

तीन नर्सिंग कर्मियों को  किया निलंबित
तीन नर्सिंग कर्मियों को किया निलंबित

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को बीजेपी की ओर से सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. इस बार सुशासन दिवस को सार्थक बनाने के उद्देश्य से सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल की कार्य प्रणाली और व्यवस्था को देखने का मन बनाया और धरातल पर स्थिति भी सामने आई.

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत तीन नर्सिंग कर्मियों को निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के दौरान नदारद रहना दो वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी और एक नर्सिंग अधिकारी के लिए भारी पड़ गया. चिकित्सा विभाग के अराजपत्रित निदेशक सुरेश नवल ने तीनों नर्सिंग अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को एसएमएस अस्पताल का निरीक्षण करते हुए सुशासन दिवस मनाया. सीएम भजनलाल ने यहां अव्यवस्थाओं का आलम देखकर उन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की. औचक निरीक्षण के दौरान यहां अधीक्षक से लेकर नर्सिंग कर्मचारी अस्पताल में नहीं मिले. हालांकि निरीक्षण के दौरान ही आनन-फानन में अस्पताल अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जिन्हें सीएम भजनलाल शर्मा ने अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. सीएम ने यहां अस्पताल परिसर में फैली हुई गंदगी को दूर कर मरीजों और तीमारदारों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान में 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार! इन विधायकों को मिल सकती है जगह

तीन नर्सिंग कर्मियों को निलंबित किया : सीएम के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल से नदारद मिले नर्सिंग कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय जांच बैठाई गई है. अराजपत्रित निदेशक सुरेश नवल ने आदेश जारी करते हुए राजस्थान सिविल सेवा नियमों के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मुकेश बाबू अग्रवाल, आलम अली खान और नर्सिंग अधिकारी मुकेश कुमार चांगिल को राज्य सेवा से निलंबित किया है. निलंबन काल के दौरान तीनों ही नर्सिंग अधिकारियों का मुख्यालय अजमेर जोन के संयुक्त निदेशक कार्यालय रहेगा. साथ ही इन नर्सिंग कर्मियों को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देने के आदेश दिए हैं.

तीन नर्सिंग कर्मियों को  किया निलंबित
तीन नर्सिंग कर्मियों को किया निलंबित

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को बीजेपी की ओर से सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है. इस बार सुशासन दिवस को सार्थक बनाने के उद्देश्य से सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल की कार्य प्रणाली और व्यवस्था को देखने का मन बनाया और धरातल पर स्थिति भी सामने आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.