ETV Bharat / state

कर्नाटक चुनाव परिणाम पर सीएम गहलोत का पहला रिएक्शन, इन नेताओं को लेकर कही बड़ी बात - Rajasthan hindi news

कर्नाटक चुनाव के रुझान में कांग्रेस को मिली बढ़त के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की. गहलोत ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है.

CM Ashok Gehlot reaction on Karnataka election result
CM Ashok Gehlot reaction on Karnataka election result
author img

By

Published : May 13, 2023, 1:38 PM IST

जयपुर. कर्नाटक में हुए चुनाव के परिणाम के प्रारंभिक रुझान सामने आ रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. कांग्रेस को मिली इस बढ़त के बाद देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि कर्नाटक की जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि अभी फाइनल परिणाम सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी.

सांप्रदायिक राजनीति को नकारा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.

  • श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में…

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिणाम आने दो : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कर्नाटक में जो चुनाव हुए थे, उसमें बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार बनाने के साथ विकास के दावों पर चुनाव मैदान में उतरे थे. अभी प्रारंभिक रुझान है, पूरी स्थिति साफ होने दीजिए, उसके बाद शाम को बात करेंगे.

पढ़ें : Karnataka results live update: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, सीएम बोम्मई जीते, बागी शेट्टार हारे

कांग्रेस बहुमत के आगे : बता दें कि कर्नाटक चुनाव की जो प्रारंभिक सुजान सामने आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं जिनमें मौजूदा स्थिति में 130 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 66, जेडीएस 22 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि, पूरी स्थिति शाम तक स्पष्ट होगी. किस पार्टी ने कितनी सीटें ली, लेकिन जो प्रारंभिक रुझान है उसके अनुसार कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

जयपुर. कर्नाटक में हुए चुनाव के परिणाम के प्रारंभिक रुझान सामने आ रहे हैं. रुझानों में कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. कांग्रेस को मिली इस बढ़त के बाद देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्नाटक की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि कर्नाटक की जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि अभी फाइनल परिणाम सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी.

सांप्रदायिक राजनीति को नकारा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.

  • श्री राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है। यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी के नेतृत्व में…

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिणाम आने दो : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कर्नाटक में जो चुनाव हुए थे, उसमें बीजेपी ने डबल इंजन की सरकार बनाने के साथ विकास के दावों पर चुनाव मैदान में उतरे थे. अभी प्रारंभिक रुझान है, पूरी स्थिति साफ होने दीजिए, उसके बाद शाम को बात करेंगे.

पढ़ें : Karnataka results live update: कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत, सीएम बोम्मई जीते, बागी शेट्टार हारे

कांग्रेस बहुमत के आगे : बता दें कि कर्नाटक चुनाव की जो प्रारंभिक सुजान सामने आ रहे हैं, उसमें कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिख रही है. आंकड़े बता रहे हैं कि कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं जिनमें मौजूदा स्थिति में 130 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 66, जेडीएस 22 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रहे हैं. हालांकि, पूरी स्थिति शाम तक स्पष्ट होगी. किस पार्टी ने कितनी सीटें ली, लेकिन जो प्रारंभिक रुझान है उसके अनुसार कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.