जयपुर. आमेर के फेयर माउंट होटल में करीब 20 असम विधायक प्रत्याशी ठहरे हुए हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आगे कितने और मेहमान आएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. महेश जोशी ने कहा कि असम विधायक प्रत्याशी क्यों आ रहे हैं और कितने आ रहे हैं यह हमारा मैटर नहीं है हमारा काम है मेहमान नवाजी करना. जब तक मेहमानों की इच्छा हो जयपुर में रुक सकते हैं. असम की राजनीति में हमारा कोई दखल नहीं है.
असम विधायक प्रत्याशी जा सकते हैं अजमेर घूमने-
जयपुर के होटल फेयरमाउंट में ठहरे असम के विधायक प्रत्याशी सोमवार या मंगलवार को अजमेर दरगाह घूमने के लिए जा सकते हैं. महेश जोशी ने कहा कि जब भी मेहमानों की इच्छा होगी तो अजमेर भ्रमण का कार्यक्रम रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि होटल में किसी को कोई पाबंदी या नजरबंद नहीं रखा गया है. कोरोना की वजह से सावधानी रखी जा रही है. विधायक प्रत्याशी जहां चाहे घूम सकते हैं ना ही किसी विधायक प्रत्याशी का मोबाइल बंद करवाया गया है.
उन्होंने कहा कि आगे किस पार्टी के विधायक आएंगे इससे हमें कोई मतलब नहीं है. हमारे पास तो भारतीय जनता पार्टी के विधायक भी आएंगे, तो उनको भी रख लेंगे और मेहमान नवाजी करेंगे. जोशी ने कहा कि जब पहले हमारे विधायकों को होटल में रखा गया था तब भी कोई चिंता नहीं थी कि कोई विधायक चला जाएगा. कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से ही रुकता है. अभी हमारी चिंता यह है कि असम से आए विधायक प्रत्याशियों को कोरोना से बचा कर रखना है. ताकि यहां से जाए तो कोरोना से सुरक्षित जाए. हमने किसी को इनविटेशन देकर नहीं बुलाया, जो लोग आए हैं अपनी मर्जी चाहे हैं और यह हमारे लिए सम्मान और जिम्मेदारी की बात है.
भारतीय जनता पार्टी खरीद-फरोख्त के दम पर ही राजनीति कर रही है-
महेश जोशी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि खरीद-फरोख्त की रिवाज तो भारतीय जनता पार्टी की पुरानी चली आ रही है. भारतीय जनता पार्टी ने सिद्ध कर दिया है कि वह खरीद फरोख्त करते हैं और इस काम में माहिर है. मध्य प्रदेश और कर्नाटक में इसका उदाहरण देखा जा सकता है. वहां पर भी खरीद-फरोख्त की गई थी.
ये भी पढ़ें: भीलवाड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किये गंगाबाई मंदिर के दर्शन...कहा-राजस्थान से पुराना रिश्ता
गुजरात में भी खरीद फरोख्त की गई थी. महाराष्ट्र और राजस्थान में भी कोशिश की गई थी. मणिपुर और गोवा में भी इसी तरह का हाल देखा गया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खरीद-फरोख्त के दम पर ही राजनीति कर रही है. यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. खरीद फरोख्त की शंका हर जगह हर समय बनी हुई है.