जयपुर. छोटी काशी में गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है. हर कोई भगवान के दर पर हाजरी लगा रहा है, क्या नेता और क्या आम. श्रद्धालु गणपति बप्पा के दरबार में धोक लगाते नजर आ रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का परिवार भी भगवान श्रीगणेश की शरण में पहुंचा.
भाद्र पक्ष के शुक्ल चतुर्थी यानी गणेश चतुर्थी पर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणपति के दरबार में मुख्यमंत्री का परिवार भी पहुंचा. यहां सीएम अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, बेटे वैभव गहलोत और उनकी धर्मपत्नी बप्पा की शरण मे पहुंचे. इस दौरान मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने विधिवत रूप से भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना करवाई. साथ ही मंदिर के महंत ने सीएम के पूरे परिवार को पटलाई ओढ़ाकर उनको आशीर्वाद दिया.
पढ़ें- आज पधारेंगें गणपति, जानिए कौन सा है वो शुभ मुहूर्त जिसमें करा सकते हैं गणपति को दहलीज पार
इस मौके पर कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भी दी. वहीं भगवान गणेश के चरण स्पर्श कर परिवार और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. साथ ही गहलोत ने लाइनों में खड़े बुजुर्ग श्रदालुओं से बातचीत की और श्रद्धालुओं के साथ गणपति बप्पा मोरिया का जयघोष भी किया.