जयपुर. प्रदेश में मंगलवार से मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू हुई. जयपुर के बिरला सभागार में कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि वह लोकसभा में खड़े होकर अंट-शंट बोलते हैं. अगर उनको थोड़ा भी ज्ञान नहीं है कि सरकार कैसे चलती है तो वे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीख लें. डोटासरा ने इस दौरान राजस्थान की जनता को यह भी गारंटी दी कि उन्होंने कानून बनाकर जो भी योजनाएं लागू की है, उन्हें कोई भी सरकार बदल नहीं पाएगी.
पीसीसी चीफ ने मीडिया के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि यह मौका है. इस मौके का लाभ उठाइए और जनता के बीच जाइए. लोगों से पूछिए कि आपको फूड पैकेट मिल रहे हैं या नहीं. आपको बाकी योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि पूछना ही सेवा है. देने वाले तो मुख्यमंत्री और सरकार है. हमने पूछने का काम कर लिया तो दो-तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
पढ़ें : 1 करोड़ से ज्यादा को राजस्थान में अब फ्री फूड पैकेट, राशन डीलरों को हर पैकेट पर मिलेंगे 10 रुपए
गारंटी देने वाला अगर सत्ता में नहीं आया तो मुश्किल होगी : वहीं, अपनी बात रखते हुए सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि यदि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का किसी व्यक्ति को लाभ मिले तो उसे सालाना 70 हजार का फायदा होगा, जो मामूली बात नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता को लाभ वह भी गारंटी के साथ मिला. उन्होंने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि लाभार्थी साथियों और पूरे राजस्थान की जनता से यह निवेदन है कि जिसने गारंटी दी है, वह सत्ता में नहीं आया तो यह गारंटी के कार्ड बंद कर देंगे लोग. इसका ध्यान रखें.
हम रेवाड़ी बांट रहे तो लेकिन काकाजी (प्रधानमंत्री मोदी) तो केवल पत्थर मार रहा : कार्यक्रम में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अपनी बात रखी और कहा कि हमारी योजनाओं को लेकर कई लोग कहते हैं कि अब चुनाव आ गए हैं, इसलिए यह सब हो रहा है. लेकिन मैं भी कहता हूं कि चुनाव तो लोकसभा के भी आ रहे हैं. हम अगर रेवड़ी बांट रहे हैं तो वह जनता के लिए मीठी रेवड़ी है, लेकिन वह काकाजी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) तो ऊपर से बस पत्थर ही पत्थर फेंक रहा है.
अन्नपूर्णा योजना के लिए जारी हुए गाने में बताया गहलोत को 'अशोक महान' : अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत में मंगलवार को बाड़मेर के लोक कलाकार फकीरा खान ने अन्नपूर्णा योजना थीम सॉन्ग गाकर सुनाया. इस सॉन्ग में उन्होंने राजस्थानी भाषा में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उनमें शुरुआत में जो लाइनेंं थीं उनमें गहलोत को 'अशोक महान' बताते हुए कहा कि 'जन्मयो जोधाणा में मुख्यमंत्री अशोक महान'.
विभाग की गलती या कुछ और ? कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. डोटासरा क्योंकि पार्टी के अध्यक्ष भी हैं तो ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही थी कि मुख्यमंत्री के बाद उनका ही सम्मान किया जाएगा. लेकिन डोटासरा का सम्मान न केवल मंत्रियों के बाद हुआ, बल्कि डोटासरा का नाम विधायक रफीक खान के बाद में लिया गया. इसे भले ही एक साधारण गलती माना जा सकता है, लेकिन जब सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपनी बात रखने मंच पर पहुंचे तो उन्होंने मंच पर मौजूद सभी मंत्रियों, विधायकों यहां तक कि अधिकारियों का भी नाम लिया, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का नाम उन्होंने नहीं लिया.