जयपुर. विधानसभा खत्म होने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. सीएमआर में सीएम गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में नए जिलों के प्रारूप की अधिसूचना के साथ करीब आधा दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में इसी महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के होने वाले राजस्थान दौर पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, अभी तक कैबिनेट का एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन यह साफ है कि पहले कैबिनेट, फिर मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके बाद 1 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से मुखातिब होंगे.
आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा संभव : बता दें कि चुनावी साल में गहलोत सरकार नए जिलों के काम को धरातल पर उतार कर उसका चुनावी लाभ लेना चाहेगी, लिहाजा आज की कैबिनेट बैठक में नए जिलों की अधिसूचना पर मुहर लग सकती है. बता दें कि एक जुलाई को राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन पर कैबिनेट में मुहर लगी थी, लेकिन अधिसूचना जारी नहीं होने के चलते सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष को निशाने पर रहा. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार सिर्फ चुनावी फायदा लेने के लिए घोषणाओं पर घोषणा कर रही है, उन्हें धरातल पर नहीं उतार रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज होने वाली मीटिंग में नए जिलों की अधिसूचना के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है.
राहुल के दौरे पर चर्चा : इसके अलावा मंत्रिमंडल में राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा संभव है. बता दें कि राहुल गांधी 9 अगस्त को राजस्थान आ रहे हैं. राहुल गांधी बांसवाड़ा के मानगढ़ से कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके साथ चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे. मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों को राहुल गांधी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के निर्देश दिए जा सकते हैं. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि अब विधानसभा खत्म होने के बाद सरकार सीधी आम जनता के बीच चुनावी मोड में जा रही है. ऐसे में किस तरह से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन के बीच में लेकर जाएं और उसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किस तरीके से हो. इस पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं.
पढ़ें भाजपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री गहलोत की खरी-खरी, केंद्रीय मंत्री शेखावत को बताया बेशर्म