जयपुर. राजधानी जयपुर में सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स) का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. सीजीएसटी की टीम ने गुरुवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरसीए के फर्जीवाड़े के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरसीए में 22 करोड़ पर के इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जीवाड़ा पाया गया. सीजीएसटी की कार्रवाई के बाद आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) ने 10 करोड रुपए जमा करवाए. सीजीएसटी की टीम आरसीए के लेनदेन की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक सीजीएसटी (सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स) को काफी समय से आरसीए में फर्जीवाड़े का इनपुट मिल रहा था. इनपुट के आधार पर सूचनाएं एकत्रित की गई. सीजीएसटी की टीम ने गुरुवार को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन कार्यालय पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्यालय पर सर्च के दौरान करीब 22 करोड रुपए के इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जीवाड़ा पाया गया. सीजीएसटी की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरसीए ने 22 करोड रुपए की आईटीसी क्लेम में फर्जीवाड़ा किया है. सीजीएसटी की कार्रवाई के बाद आरसीए ने 10 करोड़ रुपए राशि जमा करवाई. सीजीएसटी ने फर्जी क्लेम के लिए आरसीए को नोटिस भी जारी किए हैं. वही आरसीए के लेनदेन की भी जांच की जा रही है. सीजीएसटी की टीम आरसीए कार्यालय के दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें : jaipur IPL 2023: बटलर ने की यशस्वी जयसवाल की तारीफ, बोले-बहुत महत्वपूर्ण चरण में है टूर्नामेंट
अचानक सीजीएसटी की कार्रवाई से आरसीए (राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन) के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. 5 मई को आईपीएल क्रिकेट मैच होना है. ऐसे में आरसीए कार्यालय पर सीजीएसटी की कार्रवाई से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. आईटीसी क्लेम में करोड़ों का फर्जीवाड़ा पाए जाने पर तुरंत ही सीजीएसटी को टैक्स के रूप में 10 करोड रुपए जमा करवाए गए.