जयपुर. राजस्थान समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का मास्टर प्रश्न पत्र और आंसर की जारी कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी किसी भी प्रश्न और उसके उत्तर के संबंध में आपत्ति भी दे सकेंगे. इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
4 फरवरी 5 फरवरी और 11 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों में समान पात्रता परीक्षा आयोजित कराई गई थी. 6 पारियों में हुई इस भर्ती परीक्षा में कुल 16 लाख 33 हजार 631 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें से 72.49 फ़ीसदी अपना भाग्य आजमाने के लिए परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा के लिए सीनियर सेकेंडरी लेवल यानी 12वीं पास होना अनिवार्य किया गया था. साथ ही कुछ पदों के लिए कंप्यूटर डिप्लोमा भी मांगा गया. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड-2, जमादार ग्रेड-2 और कांस्टेबल के लिए होने वाली भर्तियों के लिए पात्र होंगे.
शुक्रवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आंसर की जारी करते हुए ये स्पष्ट किया गया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए थे. अपलोड किए गए मास्टर प्रश्नपत्र में अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित है. उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर में दिए गए विकल्पों का क्रम भी अपलोड किए गए प्रश्न पत्र के विकल्प से अलग हो सकता है.
ऐसे में ये बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न संख्या और उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दर्ज कराएं. अभ्यर्थी 2 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. आपको बता दें कि पहले दिन 4 फरवरी को पहली पारी में 70.36 फीसदी और दूसरी पारी में 73.09 फीसदी उपस्थिति रही. दूसरे दिन 5 फरवरी को पहली पारी में 71.85 और दूसरी पारी में 73.70 फीसदी, जबकि 11 फरवरी को पहली पारी में 71.54 फीसदी और दूसरी पारी में 74.38 फीसदी उपस्थिति रही थी.