ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

जयपुर में एक भाजपा प्रत्याशी की ओर से जनसभा के आयोजन को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि भाजपा नेता ने आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन किया है.

Case against BJP leader Ashu Singh Surpura
भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 4:27 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया. भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा पर बिना अनुमति के एक निजी गार्डन में सभा आयोजित करने का आरोप लगा है. वैशाली नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक वासिल नगर थाने इलाके में सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में दो दिन पहले एक राजनीतिक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी लोगों की भीड़ भी जमा हुई. आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन होने पर भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फोटोग्राफ्स और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. आशु सिंह सुरपुरा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : नया हथियार बना 'cVIGIL' एप, जयपुर में आचार संहिता के उल्लंघन की रोज 70 शिकायतें, 5 दिन में इतनी जब्ती

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन होने पर आईपीसी की धारा 188 और आरएनसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. बता दें कि भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा ने सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में बिना अनुमति के सभा का आयोजन किया था. जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठी की गई थी. जिसके बाद वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने आशु सिंह सुरपुरा और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया. भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा पर बिना अनुमति के एक निजी गार्डन में सभा आयोजित करने का आरोप लगा है. वैशाली नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक वासिल नगर थाने इलाके में सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में दो दिन पहले एक राजनीतिक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी लोगों की भीड़ भी जमा हुई. आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन होने पर भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फोटोग्राफ्स और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. आशु सिंह सुरपुरा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में तैयारी कर रहे हैं.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : नया हथियार बना 'cVIGIL' एप, जयपुर में आचार संहिता के उल्लंघन की रोज 70 शिकायतें, 5 दिन में इतनी जब्ती

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन होने पर आईपीसी की धारा 188 और आरएनसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. बता दें कि भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा ने सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में बिना अनुमति के सभा का आयोजन किया था. जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी इकट्ठी की गई थी. जिसके बाद वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने आशु सिंह सुरपुरा और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.