जयपुर. लोकसभा चुनाव में धन बल और शराब के इस्तेमाल पर जिला निर्वाचन विभाग की पैनी नजर रहेगी. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह यादव ने चुनाव के दिन उड़न दस्ते (एफएस), स्थिर जांच दल (एसएसटी) गठित कर दिए हैं.
उन्होंने बताया कि वे कर विभाग, इनकम टैक्स, बैंक और पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा किए हैं. यदि 50 हजार से ज्यादा का कोई लेन-देन होता है. साथ ही यदि चुनाव में इस्तेमाल किए जाने की संभावना होती है तो ऐसी नकदी को जब्त कर लिया जाए. यदि निर्वाचन विभाग की ओर से भी 10 लाख से अधिक की नकद राशि का लेन-देन किया जाए तो इसकी सूचना आयकर विभाग को देना पड़ेगा.
कलेक्टर ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है. इसे सभी को तत्परता से निभाना होगा. उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए युवाओं के बीच समन्वय स्थापित करने पर भी जोर दिया.
उन्होंने आबकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शराब का अवैध तरीके से परिवहन नहीं किया जाए उस पर पैनी नजर रखी जाए. उन्होंने कहा की एसएसटी टीम भी जगह-जगह नाकेबंदी लगाएगी. साथ ही धनबल, बाहुबल और मदिरा जैसे अनाधिकृत कामों को रोकने की कार्रवाई करेंगे.