ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी, आधा दर्जन लोग घायल - Uncontrolled bus overturned in shahpura

शाहपुरा में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घासीपुरा के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई.

Uncontrolled bus overturned in shahpura
अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 1:07 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जिले के थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घासीपुरा के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियों को चोटे आई हैं. इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घासीपुरा के पास सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इस दौरान राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था.

जानकारी के अनुसार लोक परिवहन का चालक हनुमान जयपुर से सवारियां लेकर अलवर की ओर जा रहा था. शाहपुरा के घासीपुरा के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार देशराज, राजेश, चंदू, उदलसिंह, सायर, मुकेश, राजेश व मामराज घायल हो गए। घटना के बाद सवारियां एक दूसरे पर गिर गई और उनमें चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें: State GST का खुलासा: प्रदेश में फर्जी बिल के जरिए 61 करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा

हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जिसपर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से घायलों को बस से बाहर निकाला. वहीं, सूचना पर शाहपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

शाहपुरा (जयपुर). जिले के थाना इलाके में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घासीपुरा के पास सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब आधा दर्जन सवारियों को चोटे आई हैं. इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया.

बता दें कि शाहपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घासीपुरा के पास सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इस दौरान राजमार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था.

जानकारी के अनुसार लोक परिवहन का चालक हनुमान जयपुर से सवारियां लेकर अलवर की ओर जा रहा था. शाहपुरा के घासीपुरा के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस में सवार देशराज, राजेश, चंदू, उदलसिंह, सायर, मुकेश, राजेश व मामराज घायल हो गए। घटना के बाद सवारियां एक दूसरे पर गिर गई और उनमें चीख-पुकार मच गई.

पढ़ें: State GST का खुलासा: प्रदेश में फर्जी बिल के जरिए 61 करोड़ का हुआ फर्जीवाड़ा

हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जिसपर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से घायलों को बस से बाहर निकाला. वहीं, सूचना पर शाहपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को साइड में करवाकर यातायात सुचारू करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.