नई दिल्ली. बजट में छोटे दुकानदारों को लेकर वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए उन्हें पेंशन देने की बात कही है. साथ ही महज 59 मिनट यानि कि एक घंटे से कम वक्त में लोन देने पर भी सरकार विचार कर रही है. अगर यह योजना धरातल पर आता है तो देश के करीब 3 करोड़ दुकानदारों को इसका फायदा मिलेगा.
वहीं इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने जनसंचार में भी विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने पर विचार करने की बात कही. इसके साथ ही एविऐशन और एनिमेशन के सेक्टर में भी एफडीआई पर विचार किया जा रहा है. वहीं बीमा सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई पर भी सोचा जा रहा है.
भारतीय रेल के विकास के लिए भी इसमें पीपीपी मॉडल लागू करने का प्रस्ताव वित्त मंत्री की ओर से बजट में रखा गया है. ऐसा इसलिए किया गया है क्यों कि रेलवे के विकास के लिए करीब 50 लाख करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता है.