उदयपुर @ 10.36 pm
- मरीज की मौत से गुस्साए परिजन
- परिजनों ने रेजीडेंट डॉक्टर के साथ की मारपीट
- कॉर्डियोलॉजी यूनिट की बताई जा रही घटना
- गुस्साए रेजीडेंट उतरे हड़ताल पर
- RNT मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जुटा मान मनुहार में
जयपुर @ 10.13 pm
- संभागीय आयुक्त ने भेजी 134 अयोग्य जनप्रतिनिधियों की सूची
- सभी को पिछले पंचायत चुनाव के बाद पांच साल के लिए किया था आयोग्य घोषित
- इनमें पूर्व सरपंच, पूर्व वार्ड पंच और उपसरपंच हैं शामिल
- पंचायती राज विभाग ने मांगी थी सूची
- जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह निर्णय करेगा पंचायती राज विभाग
जयपुर @ 10.08 pm
- राजधानी जयपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
- आमेर में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला आया सामने
- मोर का शिकार करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों की कार में मिला एक मृत मोर और चार तीतर
- वन विभाग की टीम को देखकर भागे शिकारी
- भागते समय शिकारियों की कार पलटी
- कार में सवार थे चार लोग
- विभाग की टीम ने मौके पर दो शिकारियों को दबोचा
- दो शिकारी भागने में हुए फरार
- वन विभाग को मोर का शिकार करने की मुखबिर से मिली थी सूचना
- आमेर के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर मीणा के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई
- वन विभाग के आमेर स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी के कार्यालय में चल रही कार्रवाई
- शुक्रवार सुबह मीडिया के सामने किया जाएगा मामले का खुलासा
सुजानगढ़ @ 9.18 pm
- रतनगढ़ विधायक की फिसली जबान, कहा भारतीय जनता पार्टी को अपनी जमीन खिसकती नजर आई
- अभिनेष महर्षि है रतनगढ़ से विधायक
- कांग्रेस, बसपा के बाद महर्षि ने विधानसभा चुनाव में थामा था भाजपा का दामन
- नागरिकता संशोधन अधिनियम सी ए ए पर जन जागरूकता अभियान को शुरू करने के लिए सुजानगढ़ आये थे रतनगढ़ विधायक
जयपुर @ 8.16 pm
- राजस्थान के खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए अहम खबर
- भारत सरकार की 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना के तहत मिलेगा फायदा
- राजस्थान के लाभार्थी 11 अन्य राज्यों से भी ले सकेंगे गेहूं
- इंटर स्टेट पोटेबिलिटी के तहत राजस्थान को आंध्र प्रदेश, तेलगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा से जोड़ा गया
जायल( नागौर ) @ 6.46 pm
- जायल पुलिस ने की कार्रवाई,
- अवैध शराब की110 पेटीया की बरामद
- स्वरुपसिंह के खेत से की बरामद ,
- मुकबीर की सूचना पर की कार्यवाई,
- बरामदी शराब की बाजार किमत एक लाख पच्चास हजार रुपये है,
- खेत मे काम कर रहा कृषा को लाई थाने पुलिस
- जायल थाने के नौखा गाँव का है मामला
उदयपुर @ 6.00 pm
- नर और मादा टाइगर के बीच संघर्ष
- नर ने मादा टाइगर दामिनी को मारा
- बायोलॉजिकल पार्क की है घटना
- लंबे समय से दोनों टाइगर एक ही एनक्लोजर में रह रहे थे
जोधपुर @ 5.33 pm
- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर में जगह-जगह लगाए गए झंडो को नगर निगम ने उतारा
- अमित शाह के स्वागत में हर चौराहे पर भाजपा ने लगाए थे झंडे और बैनर
- भाजपाइयों ने शुरू किया विरोध शहीद स्थल पर एकत्रित हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता
जयपुर @ 3.55 pm
- सर्दी लगने से पैंथर की मौत
- नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में किया अंतिम संस्कार
- बुधवार को गलता वन क्षेत्र में मिला था पैंथर
- तेज ठंड से कापता हुआ बीमार हालत में मिला था पैंथर
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया जा रहा था इलाज
- सर्दी लगने की वजह से आज सुबह हुई थी मादा पैंथर की मौत
जयपुर @ 3.44 pm
- राज्य खेलो का आयोजन
- सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा आयोजन
- प्रदेश भर के 8000 खिलाड़ी 18 खेलों में लेंगे भाग
- राज्य सरकार की ओर से हो रहा आयोजन
- 3 से 6 जनवरी तक तक आयोजित होंगे खेल
जयपुर @ 2.50 PM
- कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत का मामला
- कोटा सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र
- चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत बनाने का किया आग्रह
जयपुर @ 1.35 PM
- मंत्री मास्टर भंवरलाल का बड़ा बयान, बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए बने कानून
- केंद्र सरकार बनाए जनसंख्या नियंत्रण पर कानून एक बच्चे का कानून लागू होना चाहिए
- इस तरह चीन ने कठोरता से जनसंख्या पर काबू पाया
- वैसे ही हमें भी कदम उठाने होंगे
- इंदिरा गांधी ने हम दो हमारे दो का नारा दिया था
- अब हम दो हमारा एक का जमाना है
- पीएम मोदी भी 15 अगस्त को कर चुके हैं जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत
- इससे पहले 4 मंत्री भी कर चुके हैं एक बच्चे का कानून लाने की पैरवी
जयपुर @ 1.30 PM
- मायावती के बयान पर मास्टर भंवर लाल का निशाना
- कहा- मायावती को पता होना चाहिए कि प्रियंका गांधी राजस्थान नहीं यूपी की प्रभारी हैं
- बच्चों की मौत पर हमारे सीएम और चिकित्सा मंत्री गंभीर हैं
- मायावती को इतनी ही चिंता है तो खुद कोटा का दौरा करने क्यों नहीं आती
मंत्री रघु शर्मा के बयान पूनिया का पलटवार
कोटा @ 1.00 PM
कोटा जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बयान पर भाजपा का
पलटवार
जयपुर @ 11. AM
- बनीपार्क थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- अन्तरराजीय नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश
- गिरोह के चार शातिर बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
- दोपहर 12:30 बजे डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर करेंगे प्रेसवार्ता में वारदात का खुलासा
बारां @ 10.19 AM
- गुरु गोविंद सिंह जयंती को लेकर विशेष कार्यक्रम आज
- छबड़ा गुरुद्वारे में होंगे विशेष कार्यक्रम का आयोजन
- अखंड कीर्तन समेत लंगर का होगा आयोजन
- आयोजन को लेकर अल सुबह से जारी है तैयारियां
जयपुर @ 9.20 AM
- स्कूल व्याख्यता भर्ती परीक्षा से जुड़ा मामला
- देर रात को एक छात्रा पानी की टंकी पर लटकी और आत्मदाह की दी
- थी चेतावनी
- मौके पर पहुंचे परिजन ने उतरा छात्रा को
- अभी भी एक छात्रा तीन दिन से डटी हुई है पानी की टंकी पर
- एग्जाम डेट आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आरयू कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ी ही छात्रा
- कल से शुरू होंगे एग्जाम
जोधपुर @ 8.50 AM
- शीतकालीन अवकाश के बाद आज खुलेगा हाईकोर्ट
- कल फिर है अवकाश
- आज से नए रोस्टर से होगी सुनवाई
- प्रसानिक न्यायाधीश संगीत लोढ़ा जयपुर में करेंगे सुनवाई
जयपुर @ 8.00 AM
- CAA को लेकर भाजपा का जनजागरण अभियान
- अभियान के तहत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लोगों को करेंगे जागरूक
- निर्माण नगर के रानी सती नगर में पैदल घूम कर लोगों में करेंगे जन जागरण
- सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा जन जागरण का काम
जयपुर @ 7.00 AM
- राज्यपाल कलराज मिश्र जाएंगे गोविंददेवजी मंदिर और राजा पार्क गुरुद्वारा
- सुबह 11 बजे जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
- इसके बाद गुरु गोविंद सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
- राजापार्क स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर प्रदेश की समृद्धि की करेंगे कामना