जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को बजट पेश कर रहे हैं. बजट पेश होने से पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने तल्खी दिखाई है. चार साल तक अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज करने के विरोध में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. नाराजगी है कि 95 फ़ीसदी अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस को वोट देता आया है, लेकिन सरकार उनके हितों को लेकर गंभीर नहीं है.
बजट से एक दिन पहले घेराव : अल्पसंख्यक मोर्चा बजट से 1 दिन पहले 9 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा. मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि गहलोत सरकार ने पिछले 4 साल के कार्यकाल में अल्पसंख्यक समाज को दरकिनार किया है. चुनावी घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनपर भी कांग्रेस सरकार खड़ी नहीं उतर पाई. 95 फ़ीसदी अल्पसंख्यक वर्ग कांग्रेस को वोट देता आया है, लेकिन सरकार उनके हितों को लेकर गंभीर नहीं है. उनको उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी जयपुर में बड़ा विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा.
पढ़ें. Protest in Jaipur : बेरोजगार युवाओं ने किया कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव, की ये मांग
ध्यान ना भटकाएं : मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हमीद खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अल्पसंख्यक समाज का ध्यान न भटकाएं, बल्कि मुद्दों पर बात करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही अल्पसंख्यक समाज की सबसे बड़ा हिमायती और फिक्र करने वाली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बताएं कि उन्होंने अपने 4 वर्ष के शासनकाल में अल्पसंख्यक समाज को दरकिनार क्यों किया? उनके हितों के लिए क्या कार्य किया? उन्होंने कहा कि जिस तरीके से गत 4 वर्षों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अल्पसंख्यक समाज से वादाखिलाफी की है और अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वादें उन्होंने किए थे, उनपर भी कांग्रेस सरकार खड़ी नहीं उतर पाई है.