ETV Bharat / state

जयपुर पहुंचे यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बोले- बीजेपी में प्रत्याशी नहीं कमल लड़ता है चुनाव, कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ - Dinesh Sharma in Rajasthan

बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने राजस्थान बीजेपी में सीएम पद (BJP leader Dinesh Sharma in Jaipur) और नेताओं में आपसी फूट होने से इनकार किया है. शर्मा ने दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा.

BJP leader Dinesh Sharma in Jaipur
BJP leader Dinesh Sharma in Jaipur
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:27 PM IST

जयपुर. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बिरला सभागार में आयोजित गाैड़ ब्राह्मण राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने जयपुर (BJP leader Dinesh Sharma in Jaipur) पहुंचे. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने राजस्थान बीजेपी में सीएम पद और नेताओं में आपसी फूट होने से इनकार किया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी नहीं, कमल का निशान चुनाव लड़ता है. कमल निशान के अलावा बीजेपी से किसी का अस्तित्व नहीं होता है. बीजेपी में पार्टी प्रत्याशी पहले घोषित हो जाता है, उसका नाम कमल का फूल है. धड़ेबाजी का यहां कोई स्थान नहीं है. बीजेपी समुद्र है जो पवित्र नदियों का समावेश है. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ है, चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर आगामी विधानसभा चुनाव. विधानसभा चुनाव में तो अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बीजेपी बनाएगी. सीएम के चेहरे को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में सिम्बल और आइडियोलॉजी ही सबकुछ है.

जयपुर पहुंचे यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

पढ़ें. Dinesh Sharma In Rajasthan: यूपी चुनाव प्रचार थमने के बाद सालासर धाम पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, की यह प्रार्थना...

दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान (Dinesh Sharma Claimed victory of BJP in Rajasthan) किया है. सामान्य वर्ग का व्यक्ति जिसको सहायता की आवश्यता है, उसे सहायता दी जा रही है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू किया है. यूपी में तो इस पर बढ़-चढ़कर काम हुआ है. राजस्थान से जुड़ाव पर दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि यूपी है, लेकिन उनके पूर्वजों की भूमि राजस्थान है. इस वजह से राजस्थान से उनका जुड़ाव है और वो यहां आते रहते हैं.

जयपुर. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बिरला सभागार में आयोजित गाैड़ ब्राह्मण राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने जयपुर (BJP leader Dinesh Sharma in Jaipur) पहुंचे. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने राजस्थान बीजेपी में सीएम पद और नेताओं में आपसी फूट होने से इनकार किया है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी नहीं, कमल का निशान चुनाव लड़ता है. कमल निशान के अलावा बीजेपी से किसी का अस्तित्व नहीं होता है. बीजेपी में पार्टी प्रत्याशी पहले घोषित हो जाता है, उसका नाम कमल का फूल है. धड़ेबाजी का यहां कोई स्थान नहीं है. बीजेपी समुद्र है जो पवित्र नदियों का समावेश है. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ है, चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर आगामी विधानसभा चुनाव. विधानसभा चुनाव में तो अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बीजेपी बनाएगी. सीएम के चेहरे को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में सिम्बल और आइडियोलॉजी ही सबकुछ है.

जयपुर पहुंचे यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

पढ़ें. Dinesh Sharma In Rajasthan: यूपी चुनाव प्रचार थमने के बाद सालासर धाम पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, की यह प्रार्थना...

दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान (Dinesh Sharma Claimed victory of BJP in Rajasthan) किया है. सामान्य वर्ग का व्यक्ति जिसको सहायता की आवश्यता है, उसे सहायता दी जा रही है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू किया है. यूपी में तो इस पर बढ़-चढ़कर काम हुआ है. राजस्थान से जुड़ाव पर दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि यूपी है, लेकिन उनके पूर्वजों की भूमि राजस्थान है. इस वजह से राजस्थान से उनका जुड़ाव है और वो यहां आते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.