जयपुर. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बिरला सभागार में आयोजित गाैड़ ब्राह्मण राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने जयपुर (BJP leader Dinesh Sharma in Jaipur) पहुंचे. सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने राजस्थान बीजेपी में सीएम पद और नेताओं में आपसी फूट होने से इनकार किया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी नहीं, कमल का निशान चुनाव लड़ता है. कमल निशान के अलावा बीजेपी से किसी का अस्तित्व नहीं होता है. बीजेपी में पार्टी प्रत्याशी पहले घोषित हो जाता है, उसका नाम कमल का फूल है. धड़ेबाजी का यहां कोई स्थान नहीं है. बीजेपी समुद्र है जो पवित्र नदियों का समावेश है. यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ है, चाहे लोकसभा चुनाव हो या फिर आगामी विधानसभा चुनाव. विधानसभा चुनाव में तो अब तक की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बीजेपी बनाएगी. सीएम के चेहरे को लेकर दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में सिम्बल और आइडियोलॉजी ही सबकुछ है.
दिनेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने सामान्य श्रेणी के लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान (Dinesh Sharma Claimed victory of BJP in Rajasthan) किया है. सामान्य वर्ग का व्यक्ति जिसको सहायता की आवश्यता है, उसे सहायता दी जा रही है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं वहां आर्थिक आधार पर आरक्षण को लागू किया है. यूपी में तो इस पर बढ़-चढ़कर काम हुआ है. राजस्थान से जुड़ाव पर दिनेश शर्मा ने कहा कि उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि यूपी है, लेकिन उनके पूर्वजों की भूमि राजस्थान है. इस वजह से राजस्थान से उनका जुड़ाव है और वो यहां आते रहते हैं.