जयपुर. देश में लोकसभा चुनाव के अभी तीन चरण ही पूरे हुए हैं लेकिन भाजपा ने अभी से अपनी जीत तय मान ली है. यही कारण है कि मोदी सरकार के मंत्री अब अपने बयानों में भाजपा की जीत और विपक्ष की हार की बात कहने लगे हैं.
केंद्रीय मंत्री और राजस्थान लोकसभा चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने जयपुर में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसा ही बयान दिया है. भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए प्रकाश जावड़ेकर ने तीसरे फेज में हुए15 राज्यों में साल 2014 की तुलना में कम हुई वोटिंग परसेंटेज का विश्लेषण भी किया और यह तक दावा कर डाला कि जो वोट परसेंटेज कम हुआ है उससे भाजपा को नहीं होगा.
जावड़ेकर ने कहा कि बल्कि विपक्ष और कांग्रेस को कम वोटिंग का नुकसान है. जावड़ेकर के अनुसार कांग्रेस और विपक्ष अपनी नकारात्मक राजनीति के चलते हार रही है. जावड़ेकर के अनुसार विपक्षी दलों ने पहले चरण के मतदान के बाद ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी शिकायत करना शुरू कर दिया जो इस बात का संकेत है कि विपक्ष ने अपनी हार मान ली है और भाजपा जीत गई है.