जयपुर. सीपी जोशी ने इस बार विधानसभा के कवरेज के लिए बनने वाले पत्रकार पास में भारी कटौती कर दी है. सीपी जोशी के इस फैसले से पत्रकार नाराज हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि वह भी स्पीकर से निवेदन करेंगे कि पत्रकारों को कुछ राहत दी जाए. महेश जोशी ने कहा कि इस बारे में मैंने स्पीकर महोदय से बात की हैं जिसपर उन्होंने बताया इस बारे में कुछ भी नया नहीं किया गया हैं. फिर भी मैंने उनसे पत्रकारों को रियायत देने के लिये आग्रह किया हैं.
बता दें कि स्पीकर के निर्देश पर मीडियाकर्मियों को पत्रकारों दीर्घा तक सीमित कर दिया गया हैं. इतना ही नहीं पत्रकार बजट सत्र के दौरान न मंत्री और न ही नेता प्रतिपक्ष सहित विपक्ष के किसी नेता से मिल सकते हैं.
ऐसे में पत्रकारों के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय के बाद फंसी हुई दिखाई दे रही हैं, क्योंकि सभा के स्पीकर के खिलाफ बोलना भी उनके लिए खांडे की धार है.