ETV Bharat / state

मतगणना से पहले कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी पहुंचे मोती डूंगरी गणेश के दर पर, मांगी जीत की मन्नत - BJP Congress candidate from Viratnagar

मतगणना से पहले प्रत्याशी धर्मस्थलों पर माथा टेकते नजर आए. विराटनगर से भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ और कांग्रेस प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में पहुंचे और खुद की जीत की प्रार्थना की.

Kuldeep Dhankad and indraj gurjar at Motidungari Ganesh temple
कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी पहुंचे मोती डूंगरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2023, 9:12 AM IST

कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी पहुंचे मोती डूंगरी

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना से पहले प्रदेश के कई प्रत्याशियों ने मंदिरों में दर्शन कर जीत की कामना की. इसी कड़ी में विराटनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर और भाजपा के प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पहुंचकर भगवान श्री गणेश के चरणों में जीत की प्रार्थना की है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में कुलदीप धनकड़ और इंद्राज गुर्जर ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

पांच साल से गुंडा राज : भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मतदाताओं ने 25 नवंबर को ही कमल के फूल पर बटन दबाकर राजस्थान में कमल खिला दिया. 5 साल तक कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त रही है और अब वह बदलाव की दिशा में अपना जनादेश दे चुकी है. धनकड़ ने अपनी जीत को लेकर कहा कि 5 साल तक विराटनगर में जिस तरह से गुंडाराज रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर रहा है, उसके बाद जनता बदलाव चाहती है. उन्हें पूरा भरोसा है कि विराटनगर में कमल का फूल खिलेगा और उनकी जीत होगी.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- भाजपा को मिलेगा स्पष्ट और प्रचंड बहुमत, यह अटल सत्य है

5 साल सेवा की है तो जनता जनादेश देगी : वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन कर कांग्रेस की जीत की प्रार्थना की है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है. जिस तरह से कांग्रेस ने 5 साल तक जनता की सेवा की, उसे सेवा का प्रतिफल जनता देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाएं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गारंटी पर जनता को भरोसा है. बीजेपी के आरोपों पर गुर्जर ने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं होता है तो हमेशा भ्रष्टाचार और कानूनी व्यवस्था का ही मुद्दा बनाया जाता है, लेकिन मेरे 5 साल के इस कार्यकाल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.

कांग्रेस-बीजेपी के प्रत्याशी पहुंचे मोती डूंगरी

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना से पहले प्रदेश के कई प्रत्याशियों ने मंदिरों में दर्शन कर जीत की कामना की. इसी कड़ी में विराटनगर से कांग्रेस के प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर और भाजपा के प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पहुंचकर भगवान श्री गणेश के चरणों में जीत की प्रार्थना की है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में कुलदीप धनकड़ और इंद्राज गुर्जर ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

पांच साल से गुंडा राज : भाजपा प्रत्याशी कुलदीप धनकड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मतदाताओं ने 25 नवंबर को ही कमल के फूल पर बटन दबाकर राजस्थान में कमल खिला दिया. 5 साल तक कांग्रेस के कुशासन से जनता त्रस्त रही है और अब वह बदलाव की दिशा में अपना जनादेश दे चुकी है. धनकड़ ने अपनी जीत को लेकर कहा कि 5 साल तक विराटनगर में जिस तरह से गुंडाराज रहा है, भ्रष्टाचार चरम पर रहा है, उसके बाद जनता बदलाव चाहती है. उन्हें पूरा भरोसा है कि विराटनगर में कमल का फूल खिलेगा और उनकी जीत होगी.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले- भाजपा को मिलेगा स्पष्ट और प्रचंड बहुमत, यह अटल सत्य है

5 साल सेवा की है तो जनता जनादेश देगी : वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी इंद्राज गुर्जर ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उन्होंने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन कर कांग्रेस की जीत की प्रार्थना की है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है. जिस तरह से कांग्रेस ने 5 साल तक जनता की सेवा की, उसे सेवा का प्रतिफल जनता देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाएं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गारंटी पर जनता को भरोसा है. बीजेपी के आरोपों पर गुर्जर ने कहा कि जब कोई मुद्दा नहीं होता है तो हमेशा भ्रष्टाचार और कानूनी व्यवस्था का ही मुद्दा बनाया जाता है, लेकिन मेरे 5 साल के इस कार्यकाल में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.