कालवाड़ (जयपुर). कालवाड़ थाना क्षेत्र में बाइक चोरी का मामला सामने आया है. जहां पर कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोज स्थित निजी अस्पताल में कार्यरत रमेश कुड़ी की अस्पताल की पार्किंग में खड़ी बाइक को चोर पलक झपकते ले गए. बाइक मालिक ने ने कालवाड़ थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज कराया है.
रमेश ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह अस्पताल पहुंचा और अस्पताल पार्किंग में अपना दुपहिया वाहन खड़ा कर अन्दर चला गया. थोड़ी देर बाद जब वह किसी काम से बाहर आया तो पार्किंग से उसका दुपहिया वाहन चोरी हो चुका था. अपनी बाइक की जानकारी के लिए जब रमेश ने इधर उधर पुछताछ की तो किसी को कुछ नहीं पता था. इसके बाद पीड़ित ने अस्पताल प्रबंधन को बताया कि उसका दुपहिया वाहन पार्किंग में से चोरी हो गया. अस्पताल प्रबंधन ने पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो दो व्यक्ति अस्पताल के पास घुमते नजर आए.
पढ़ें- धौलपुर में बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटा, आग लगने से जिंदा जला चालक
रमेश ने कालवाड़ थाना पुलिस को अपनी बाइक चोरी की सूचना दे दी है. मौके पर पहुंची कालवाड़ थाना पुलिस ने फुटेज में देखा तो दो व्यक्ततियो में से एक ने पार्किंग से दुपहिया वाहन को मास्टर चाबी लगाकर स्विच ऑन किया और बाइक को चुरा ले गए. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों में एक चोर दुपहिया वाहन को जयपुर की तरफ ले गया है वहीं दूसरा व्यक्ति हाथोज की तरफ निकल गया. करीब एक माह के अंतराल में थाना क्षेत्र से चार पांच दुपहिया वाहन चोरी हुए पर अभी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर है. रमेश ने कालवाड़ थाने में अपने वाहन चोरी का मामला दर्ज कराया है.