ETV Bharat / state

राज्यमंत्री हीरालाल का बड़ा बयान, कहा- दिवालिया होने की कगार पर राजस्थान, हम करेंगे दुरुस्त

भजनलाल सरकार के राज्यमंत्री हीरालाल नागर रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना. नागर ने कहा कि आज राजस्थान की अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर है. इसे पटरी पर लाना हमारी प्राथमिकता है.

राज्यमंत्री हीरालाल का बड़ा बयान
राज्यमंत्री हीरालाल का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 4:15 PM IST

राज्यमंत्री हीरालाल का बड़ा बयान.

जयपुर. भजनलाल सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने राजस्थान की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर है. प्रदेश को इस हालात से निकालकर हम परम वैभव पर ले जाएंगे. साथ ही उन्होंने महिला अत्याचार और पेपर लीक की घटनाओं को रोकना भी सरकार की प्राथमिकता बताई. हीरालाल नागर रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है.

हीरालाल नागर ने कहा, हमारा मंत्रिमंडल बिलकुल फिट है. सभी तरह के लोगों का समायोजन करके मंत्रिमंडल बना है. निश्चित रूप से अच्छी रफ्तार से यह चलेगा. हमारी इच्छा है कि राजस्थान को परम वैभव पर पहुंचाएं. आज राजस्थान दिवालिया होने के कगार पर है. हम प्रदेश को आगे लेकर जाएंगे और इसमें कोई कमी नहीं रहेगी. मंत्रिमंडल में निश्चित रूप से अनुभवी भी हैं और युवाओं को भी शामिल किया गया है. युवाओं में काम करने की नई उमंग होती है और दिमाग में नए-नए आइडिया होते हैं. उनका भी उपयोग होगा. अनुभवी लिए गए हैं. उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. सब मिलकर राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.

पढ़ें. सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाने का विरोध, कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग को दी शिकायत

महिला उत्पीड़न का लगा दाग दूर करेंगे : मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान पर महिला उत्पीड़न और महिला अत्याचार का दाग लगा है. उसे धोकर महिलाओं में विश्वास बढ़ाएंगे. जिस तरह नकल माफिया ने युवाओं के सपने तोड़कर दाग लगाया है, उसे दूर कर युवाओं में आत्मविश्वास जगाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में जो बातें कही हैं, उनका सबको लाभ मिलेगा और नए साल में देश नई ऊंचाई पर पहुंचेगा.

टीटी को नियमानुसार बनाया गया है मंत्री : सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि किसी को भी मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें नियमानुसार ही मंत्री बनाया गया है. हम अपना काम कर रहे हैं. वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं और उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए उन्हें मंत्री बनाया गया है. विपक्ष का काम आलोचना करना है. हम राजस्थान के विकास के लिए काम करेंगे.

राज्यमंत्री हीरालाल का बड़ा बयान.

जयपुर. भजनलाल सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने राजस्थान की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान की अर्थव्यवस्था दिवालिया होने के कगार पर है. प्रदेश को इस हालात से निकालकर हम परम वैभव पर ले जाएंगे. साथ ही उन्होंने महिला अत्याचार और पेपर लीक की घटनाओं को रोकना भी सरकार की प्राथमिकता बताई. हीरालाल नागर रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बयान दिया है.

हीरालाल नागर ने कहा, हमारा मंत्रिमंडल बिलकुल फिट है. सभी तरह के लोगों का समायोजन करके मंत्रिमंडल बना है. निश्चित रूप से अच्छी रफ्तार से यह चलेगा. हमारी इच्छा है कि राजस्थान को परम वैभव पर पहुंचाएं. आज राजस्थान दिवालिया होने के कगार पर है. हम प्रदेश को आगे लेकर जाएंगे और इसमें कोई कमी नहीं रहेगी. मंत्रिमंडल में निश्चित रूप से अनुभवी भी हैं और युवाओं को भी शामिल किया गया है. युवाओं में काम करने की नई उमंग होती है और दिमाग में नए-नए आइडिया होते हैं. उनका भी उपयोग होगा. अनुभवी लिए गए हैं. उनके अनुभव का लाभ मिलेगा. सब मिलकर राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.

पढ़ें. सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाने का विरोध, कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग को दी शिकायत

महिला उत्पीड़न का लगा दाग दूर करेंगे : मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान पर महिला उत्पीड़न और महिला अत्याचार का दाग लगा है. उसे धोकर महिलाओं में विश्वास बढ़ाएंगे. जिस तरह नकल माफिया ने युवाओं के सपने तोड़कर दाग लगाया है, उसे दूर कर युवाओं में आत्मविश्वास जगाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में जो बातें कही हैं, उनका सबको लाभ मिलेगा और नए साल में देश नई ऊंचाई पर पहुंचेगा.

टीटी को नियमानुसार बनाया गया है मंत्री : सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाए जाने पर विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि किसी को भी मंत्री बनाया जा सकता है. उन्हें नियमानुसार ही मंत्री बनाया गया है. हम अपना काम कर रहे हैं. वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं और उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए उन्हें मंत्री बनाया गया है. विपक्ष का काम आलोचना करना है. हम राजस्थान के विकास के लिए काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.