ETV Bharat / state

सीएम भजन लाल ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, कहा-आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति करें सुनिश्चित - सीएम भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली. सीएमओ में हुई बैठक में भजन लाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि कार्ययोजना दीर्घकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार करें. इसके साथ आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें.

Bhajan Lal Sharma meeting with energy department
सीएम भजन लाल ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 9:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर भजन लाल सरकार गंभीर है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने विभागों के लिहाज से पहली बैठक ऊर्जा विभाग की ली. बैठक में भजन लाल ने कहा कि आमजन को सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए दीर्घकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. इनका विस्तृत अध्ययन कर योजना बनाई जाए.

बिजली की मांग को ध्यान में रख बने कार्ययोजना: सीएम भजन लाल ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य में बिजली की मांग और आवश्यकता के बारे में विस्तृत कार्य-योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग करें और जनप्रतिनिधियों, विभागीय कर्मचारियों एवं आमजन से समय-समय पर फीडबैक लें. शर्मा ने विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली लाइनों में सुधार, नए ट्रांसफार्मर और जीएसएस स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कम्पनियां बिजली छीजत घटाने को प्राथमिकता देते हुए इसे न्यूनतम करने का लक्ष्य प्राप्त करें.

पढ़ें: गहलोत सरकार जाते ही बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का बिजली कनेक्शन कटा, यह है पूरा मामला

विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाए: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाए ताकि हमें कम मात्रा में बिजली खरीद करनी पड़े. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और कोल इंडिया को पर्याप्त कोयला आपूर्ति के लिए पत्र लिखकर समन्वय स्थापित किया जाए तथा अधिकारी सुनिश्चित करें कि राज्य को न्यूनतम मूल्य पर बिजली आपूर्ति हो. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बिजली उत्पादन तथा निर्बाध आपूर्ति के संबंध में सुझाव दिए. इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशुतोष एटी पेडणेकर एवं ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: जेवीवीएनएल बिजली बिल की राशि ब्याज व हर्जाने सहित उपभोक्ता को लौटाए

सीएम गहलोत से मुलाकात: वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके सरकारी आवास पर जा कर शिष्टाचार मुलाकात की. इससे पहले सीएम भजन लाल अम्बेडकर सर्किल पहुंचे. यहां संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए राजस्थान की जनता को संविधान सम्मत शासन-प्रशासन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. उन्होंने डॉ अम्बेडकर को विश्व का प्रमुख संविधानविज्ञ बताते हुए कहा कि उन्हीं के कारण संविधान आज देश में शासन का मुख्य आधार है.

पढ़ें: Power Supply in Rajasthan: वसुंधरा राजे का तंज, कहा- डिस्कॉम 90 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्जे में, विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

इसके बाद सीएम भजन लाल विद्याधर नगर स्थित अन्त्योदय के प्रणेता पूर्व उपराष्ट्रपति स्व भैरोंसिंह शेखावत की समाधि स्थल पहुंचे. यहां पर उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ पौधारोपण भी किया. शर्मा ने कहा कि स्व शेखावत की कार्यप्रणाली लोकहितकारी एवं मूल्यों पर आधारित रही. इसके बाद शर्मा ने सहकार भवन के पास महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने वंचितों में शिक्षा एवं समाज सुधार की अलख जगाने में प्रमुख भूमिका निभाई. हमारी सरकार भी उन्हीं मजबूत आदर्शों के साथ प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी.

जयपुर. प्रदेश में बिजली आपूर्ति को लेकर भजन लाल सरकार गंभीर है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भजन लाल शर्मा ने विभागों के लिहाज से पहली बैठक ऊर्जा विभाग की ली. बैठक में भजन लाल ने कहा कि आमजन को सस्ती और निर्बाध बिजली आपूर्ति राज्य सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए दीर्घकालीन आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं. इनका विस्तृत अध्ययन कर योजना बनाई जाए.

बिजली की मांग को ध्यान में रख बने कार्ययोजना: सीएम भजन लाल ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य में बिजली की मांग और आवश्यकता के बारे में विस्तृत कार्य-योजना बनाएं. उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग करें और जनप्रतिनिधियों, विभागीय कर्मचारियों एवं आमजन से समय-समय पर फीडबैक लें. शर्मा ने विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली लाइनों में सुधार, नए ट्रांसफार्मर और जीएसएस स्थापित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कम्पनियां बिजली छीजत घटाने को प्राथमिकता देते हुए इसे न्यूनतम करने का लक्ष्य प्राप्त करें.

पढ़ें: गहलोत सरकार जाते ही बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का बिजली कनेक्शन कटा, यह है पूरा मामला

विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाए: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य की विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जाए ताकि हमें कम मात्रा में बिजली खरीद करनी पड़े. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और कोल इंडिया को पर्याप्त कोयला आपूर्ति के लिए पत्र लिखकर समन्वय स्थापित किया जाए तथा अधिकारी सुनिश्चित करें कि राज्य को न्यूनतम मूल्य पर बिजली आपूर्ति हो. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बिजली उत्पादन तथा निर्बाध आपूर्ति के संबंध में सुझाव दिए. इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा भास्कर ए सावंत, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आशुतोष एटी पेडणेकर एवं ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: जेवीवीएनएल बिजली बिल की राशि ब्याज व हर्जाने सहित उपभोक्ता को लौटाए

सीएम गहलोत से मुलाकात: वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके सरकारी आवास पर जा कर शिष्टाचार मुलाकात की. इससे पहले सीएम भजन लाल अम्बेडकर सर्किल पहुंचे. यहां संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए राजस्थान की जनता को संविधान सम्मत शासन-प्रशासन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया. उन्होंने डॉ अम्बेडकर को विश्व का प्रमुख संविधानविज्ञ बताते हुए कहा कि उन्हीं के कारण संविधान आज देश में शासन का मुख्य आधार है.

पढ़ें: Power Supply in Rajasthan: वसुंधरा राजे का तंज, कहा- डिस्कॉम 90 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्जे में, विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त

इसके बाद सीएम भजन लाल विद्याधर नगर स्थित अन्त्योदय के प्रणेता पूर्व उपराष्ट्रपति स्व भैरोंसिंह शेखावत की समाधि स्थल पहुंचे. यहां पर उन्होंने श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ पौधारोपण भी किया. शर्मा ने कहा कि स्व शेखावत की कार्यप्रणाली लोकहितकारी एवं मूल्यों पर आधारित रही. इसके बाद शर्मा ने सहकार भवन के पास महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर नमन किया. उन्होंने कहा कि महात्मा फुले ने वंचितों में शिक्षा एवं समाज सुधार की अलख जगाने में प्रमुख भूमिका निभाई. हमारी सरकार भी उन्हीं मजबूत आदर्शों के साथ प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.