ETV Bharat / state

Ashok Gehlot on Modi Govt - देश का लोकतंत्र खतरे में, अम्बेडकर की राह पर चलने की जरूरत - बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

Gehlot attacks on Modi on Ambedkar Jayanti बाबासाहेब अम्बेडकर के बहाने सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- देश में संविधान की मूल भावना की उड़ रही धज्जियां

Gehlot attacks on Modi on Ambedkar Jayanti
अम्बेडकर के बहाने सीएम गहलोत का मोदी सरकार पर हमला
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 2:13 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 2:36 PM IST

सीएम अशोक गहलोत का बयान सुनिए

जयपुर. देशभर में आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी जयपुर में भी अलग-अलग संगठनों की ओर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अम्बेडकर सर्किल पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा सहित कई नेता पुष्पांजलि देने पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आज देश के मूल संविधान की भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. देश मे आज नॉन वॉयलेन्स की जरूरत है.

बीजेपी फासिस्ट संगठन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में बाबा साहेब ने संदेश याद करने की जरूरत है. बाबा साहेब ने शिक्षा, संघर्ष का संदेश दिया. आज उनके मूल विचारों को अमल में लाने की जरूरत है. बाबा साहेब के विचारों को अमल में लाया जाए तो देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. गहलोत ने कहा कि आज जो माहौल देश में बन रहा है, उससे देश का लोकतंत्र खतरे में है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बीजेपी फासिस्ट संगठन के रूप में काम कर रही है, लोकतंत्र को वो मान नहीं रही है. हमारी लड़ाई कोई बीजेपी से नहीं है, बल्कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. देश मे अशांति की नहीं, बल्कि शांति की जरूरत है.

पढ़ें- Dr BR Ambedkar Jayanti: संविधान में दलितों को मिला समानता का अधिकार, दलित अत्याचार में नंबर दो पर राजस्थान

युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत - गहलोत ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि बाबा साहेब अम्बेडकर के जो विचार थे, उन्हें जीवन मे उतारने की जरूरत है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. छुआछूत आज भी हमारे समाज में में व्याप्त है, जबकि बाबा साहेब ने समानता का अधिकार संविधान के जरिये दिलाया. छुआछूत आज मानवता पर कलंक है. अब इसमें सुधार की आवश्यकता है. गहलोत ने कहा कि आज के दिन सबको संकल्प लेना चाहिए ताकि देश अखंड रह सके और लोकतंत्र मजबूत हो सके.

वसुंधरा राजे ने की पुष्पांजलि - इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अंबेडकर सर्किल पहुंची. उन्होंने भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान राजे ने कहा कि बाबा साहेब ने ही देश को खूबसूरत संविधान दिया. उन्होंने सामाजिक न्याय की बात की. दलित पिछड़े वर्ग के उत्थान की बात की. हम सबको बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

सीएम अशोक गहलोत का बयान सुनिए

जयपुर. देशभर में आज बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राजधानी जयपुर में भी अलग-अलग संगठनों की ओर कार्यक्रम किए जा रहे हैं. अम्बेडकर सर्किल पर बाबासाहेब की प्रतिमा पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुष्पांजलि की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, आप के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा सहित कई नेता पुष्पांजलि देने पहुंचे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने कहा कि आज देश के मूल संविधान की भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. देश मे आज नॉन वॉयलेन्स की जरूरत है.

बीजेपी फासिस्ट संगठन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज देश में बाबा साहेब ने संदेश याद करने की जरूरत है. बाबा साहेब ने शिक्षा, संघर्ष का संदेश दिया. आज उनके मूल विचारों को अमल में लाने की जरूरत है. बाबा साहेब के विचारों को अमल में लाया जाए तो देश को आगे बढ़ाया जा सकता है. गहलोत ने कहा कि आज जो माहौल देश में बन रहा है, उससे देश का लोकतंत्र खतरे में है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बीजेपी फासिस्ट संगठन के रूप में काम कर रही है, लोकतंत्र को वो मान नहीं रही है. हमारी लड़ाई कोई बीजेपी से नहीं है, बल्कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है. देश मे अशांति की नहीं, बल्कि शांति की जरूरत है.

पढ़ें- Dr BR Ambedkar Jayanti: संविधान में दलितों को मिला समानता का अधिकार, दलित अत्याचार में नंबर दो पर राजस्थान

युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत - गहलोत ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि बाबा साहेब अम्बेडकर के जो विचार थे, उन्हें जीवन मे उतारने की जरूरत है. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. छुआछूत आज भी हमारे समाज में में व्याप्त है, जबकि बाबा साहेब ने समानता का अधिकार संविधान के जरिये दिलाया. छुआछूत आज मानवता पर कलंक है. अब इसमें सुधार की आवश्यकता है. गहलोत ने कहा कि आज के दिन सबको संकल्प लेना चाहिए ताकि देश अखंड रह सके और लोकतंत्र मजबूत हो सके.

वसुंधरा राजे ने की पुष्पांजलि - इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अंबेडकर सर्किल पहुंची. उन्होंने भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान राजे ने कहा कि बाबा साहेब ने ही देश को खूबसूरत संविधान दिया. उन्होंने सामाजिक न्याय की बात की. दलित पिछड़े वर्ग के उत्थान की बात की. हम सबको बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए.

Last Updated : Apr 14, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.