जयपुर. दी राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जयपुर (अपेक्स बैंक) साल 2018-19 के लिए अपने सदस्यों को 10 करोड़ 67 लाख 35 हजार 556 रुपये का लाभांश वितरित करेगा. बैंक ने साल 2018-19 की अवधि में 53 करोड़ 37 लाख रुपये का शद्ध लाभ अर्जित किया है.
बैंक के इतिहास में यह पहली बार है कि बैंक अपने शुद्ध लाभ के अधिकतम 20 प्रतिशत राशि को लाभांश के रूप में वितरित कर रहा है. अपेक्स बैंक के प्रशासक ने साधारण सभा के सम्मुख संस्था के साल 2019-20 की अवधि के लिये 16359.41 करोड़ रुपये में बजट का प्रस्ताव रखा, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.
अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं सहकारिता के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने शुक्रवार को यह घोषणा अपेक्स बैंक की 63वीं साधारण सभा में की. उन्होंने बताया कि सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों ने राजस्थान फसली ऋण माफी योजना, 2019 के तहत एकजुट होकर कार्य किया है. इसी कारण प्रदेश की पैक्स/लेम्पस् में शिविरों का आयोजन कर पात्र किसानों को पारदर्शी ढंग से ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं.
पढे़ें- जेडीए की बड़ी कार्रवाई, 200 से ज्यादा अतिक्रमण हटाए
इण्टरनेट बैंकिंग की मिलेगी सुविधा
गंगवार ने बताया कि देश में पहली बार राजस्थान राज्य में किसानों को फसली ऋण वितरण को एकरूपी, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से सहकारी फसली ऋण ऑनलाइन पंजीयन एवं वितरण योजना, 2019 को सफलतापूर्वक लागू किया है. अब तक चालू खरीफ सीजन में 21 लाख किसानों द्वारा इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है. अपेक्स बैंक अपने उपभोक्ताओं को शीघ्र ही इण्टरनेट बैंकिंग एवं मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करायेगा. इसके लिये भारतीय रिजर्व बैंक की स्वीकृति प्राप्त हो गई है तथा बैंक स्तर से आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
पढ़ें- अब कम समय में होगी समन की तामील... आज मोबाइल एप हुआ लॉन्च
नाबार्ड से पुनर्वित्त की प्रक्रिया को ऑनलाइन
अपेक्स बैंक प्रशासक ने बताया कि फसली ऋण वितरण से लेकर नाबार्ड से पुनर्वित्त की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जायेगा ताकि किसानों को समय पर एवं उनकी मांग के अनुसार ऋण वितरण के लिये आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि बैंक को बाजार की मांग एवं बदलती वित्तीय परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी बनाये रखने के लिये नवाचार अपनाने की जरूरत है और इसके लिये निरन्तर प्रयास किये जाने चाहिये.
पढ़ें- दृष्टिबाधित कलाकारों ने सुरों से रौशन की पिंकसिटी
सहकारी समितियों पर मिलेगी ई-मित्र की सेवाएं
सहकारिता रजिस्ट्रार डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि इस वर्ष महात्मा गांधी जी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर सहकारिता के क्षेत्र में एक अभिनव शुरूआत करने जा रहे हैं. इस अवसर पर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में 6500 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 4649 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ई-मित्र केन्द्र की सेवायें मिलना प्रारम्भ हो जायेंगी. राज्य की पैक्स/लैम्पस पर ई-मित्र केन्द्र की शुरूआत से 400 से अधिक सेवायें आमजन को मिल पायेंगी, जो सहकारिता के द्वारा निश्चित तौर पर लोगों के कल्याण की दिशा में मजबूत पहल साबित होगी.
नीरज के पवन ने कहा कि यह सहकारी विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के अध्यक्षों एवं प्रशासकों का दायित्व है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में 2 अक्टूबर को सभी पैक्स/लैम्पस में विशेष आमसभाओं का आयोजन सुनिश्चित करें और इन आमसभाओं में ई-मित्र केन्द्रों पर मिलने वाली सुविधाओं और उनके शुल्क की पूरी जानकारी साझा की जाये. उन्होंने कहा कि पैक्स/लैम्पस में ई-मित्र केन्द्रों की शुरूआत से इन संस्थाओं की वित्तीय लाभ में वृद्धि होगी और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने से ग्रामीण क्षेत्र में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा.
पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवसः पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर में 'हेरिटेज वॉक' का आयोजन
2019-20 के लिए 16359 करोड़ का बजट पारित
अपेक्स बैंक के प्रबन्ध निदेशक इन्दर सिंह ने प्रशासक की अनुमति से आमसभा के समक्ष बिन्दुवार एजेण्डा रखा और विचारणीय विषयों के साथ भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने आमसभा के समक्ष वर्ष 2017-18 की साधारण सभा की कार्यवाही विवरण वर्ष 2018-19 के अन्तिम लेखे तथा वर्ष 2019-20 अवधि के लिये प्रस्तावित बजट का विवरण प्रस्तुत किया। वर्ष 2019-20 की अवधि के लिये 16359.41 करोड़ रुपये में बजट का प्रस्ताव रखा, जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया.
पढ़ें- विश्व पर्यटन दिवस: अपनी बदहाली खुद बयां कर रहा बानसूर का एकमात्र किला
साधारण सभा में राजफैड प्रबन्ध निदेशक राजफैड सुषमा अरोड़ा, भरतपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष भीमसिंह, जोधपुर की लीला मदेरणा, अजमेर के मदन गोपाल चैधरी, चुरू के पूर्णाराम गिल, पाली के पुष्पेन्द्र सिंह कुडकी, चितौड़गढ़ के लक्ष्मण सिंह खोर, डूंगरपुर के बद्री नारायण शर्मा, बीकानेर के भागीरथ ज्याणी एवं बुनकर संघ के अध्यक्ष पवन सारस्वत उपस्थित थे.
बैठक में जयपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक के प्रशासक जगरूप सिंह यादव, दौसा के अविचल चतुर्वेदी, अलवर के इन्द्रजीत सिंह, नागौर के दिनेश कुमार यादव, गंगानगर के एन. शिवप्रसाद मदन, टोंक के के. के. शर्मा, संयुक्त शासन सचिव(वित्त) मेवा राम जाट एवं सहकारिता विभाग व अपेक्स बैंक के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.