ETV Bharat / state

सियासी संकट के बीच राजस्थान आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, ये है कार्यक्रम

राजस्थान सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच अब 30 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी आबूरोड आएंगे. मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण (PM Narendra Modi Rajasthan Tour) माना जा रहा है. हीं, सिरोही जिले में मोदी की तैयारियों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. गुजरात और राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की.

PM Narendra Modi Rajasthan Tour
पीएम नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:18 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 6:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस और सरकार में चल रहे सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान में एंट्री होने वाली है. आगामी 30 सितंबर को पीएम मोदी राजस्थान के आबूरोड (PM Narendra Modi Rajasthan Tour) आएंगे. जहां से वे गुजरात के अंबाजी धाम के लिए रवाना होंगे. मोदी उस समय राजस्थान आ रहे हैं जब प्रदेश की गहलोत सरकार दूसरी बार सियासी संकट से गुजर रही है. ऐसे में मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, सिरोही जिले में मोदी की तैयारियों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

दरअसल, 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे हैं. क्योंकि गुजरात में विधानसभा चुनाव है ऐसे में माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी अंबाजी में दर्शन के साथ ही गुजरात के चुनाव का शंखनाद भी करेंगे. लेकिन इससे पहले राजस्थान के आबू रोड पर पहुंचेंगे. हालांकि यहां उनका कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं है क्योंकि आबू रोड से ही वे सीधे अंबाजी के लिए रवाना होंगे. राजस्थान की धरा पर पहुंचने पर प्रदेश भाजपा और पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता उनका भव्य स्वागत करेंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी के प्रस्तावित सिरोही दौरे को लेकर भाजपा की तैयारी, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया अपने दिल्ली प्रवास के बाद सीधे आबूरोड पहुंचेंगे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आबू रोड पर पहुंचने पर हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता उनका स्वागत करेंगे. संभवता इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें संबोधित भी कर सकते हैं.

पुलिस, प्रशासन व भाजपा जुटी तैयारियों मेंः सिरोही जिले में 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है. मंगलवार को गुजरात व राजस्थान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के बीच लंबी बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री के अंबाजी से आबूरोड पहुंचने वाले रूट को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई. प्रशासन की बैठक के बाद भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सांसद देवजी पटेल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित आदि मौजूद रहे. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री दौरे को लेकर स्वागत व अन्य कार्यक्रम कहां होंगे इसको लेकर जगह चिह्नित की जा रही है. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल चौधरी, ममता गुप्ता,सीओ योगेश शर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी अधिकारी मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे, जहां पर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस और सरकार में चल रहे सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान में एंट्री होने वाली है. आगामी 30 सितंबर को पीएम मोदी राजस्थान के आबूरोड (PM Narendra Modi Rajasthan Tour) आएंगे. जहां से वे गुजरात के अंबाजी धाम के लिए रवाना होंगे. मोदी उस समय राजस्थान आ रहे हैं जब प्रदेश की गहलोत सरकार दूसरी बार सियासी संकट से गुजर रही है. ऐसे में मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं, सिरोही जिले में मोदी की तैयारियों को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.

दरअसल, 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे हैं. क्योंकि गुजरात में विधानसभा चुनाव है ऐसे में माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी अंबाजी में दर्शन के साथ ही गुजरात के चुनाव का शंखनाद भी करेंगे. लेकिन इससे पहले राजस्थान के आबू रोड पर पहुंचेंगे. हालांकि यहां उनका कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं है क्योंकि आबू रोड से ही वे सीधे अंबाजी के लिए रवाना होंगे. राजस्थान की धरा पर पहुंचने पर प्रदेश भाजपा और पार्टी से जुड़े प्रमुख नेता उनका भव्य स्वागत करेंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी के प्रस्तावित सिरोही दौरे को लेकर भाजपा की तैयारी, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया अपने दिल्ली प्रवास के बाद सीधे आबूरोड पहुंचेंगे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के आबू रोड पर पहुंचने पर हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और नेता उनका स्वागत करेंगे. संभवता इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें संबोधित भी कर सकते हैं.

पुलिस, प्रशासन व भाजपा जुटी तैयारियों मेंः सिरोही जिले में 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है. मंगलवार को गुजरात व राजस्थान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के बीच लंबी बैठक हुई. जिसमें प्रधानमंत्री के अंबाजी से आबूरोड पहुंचने वाले रूट को लेकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी गई. प्रशासन की बैठक के बाद भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में सांसद देवजी पटेल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक जगसीराम कोली, समाराम गरासिया, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित आदि मौजूद रहे. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री दौरे को लेकर स्वागत व अन्य कार्यक्रम कहां होंगे इसको लेकर जगह चिह्नित की जा रही है. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल चौधरी, ममता गुप्ता,सीओ योगेश शर्मा सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी अधिकारी मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे, जहां पर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Sep 27, 2022, 6:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.