जयपुर. राजधानी में एक महिला ने अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि बेटी का प्रेमी उसके दोहिते (नाती) के साथ भी अश्लीलता करता है. इससे वह गुमशुम रहता है और इसका कारण पूछने पर उसने आपबीती बताई. इसके बाद महिला विधायकपुरी थाने पहुंची और अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
दरअसल, मालवीय नगर इलाके में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला गुरुवार रात को विधायकपुरी थाने पहुंची और पुलिस को रिपोर्ट दी. इसमें महिला ने बताया कि उसकी बेटी और छह साल का नाती काफी समय से उसके साथ ही रह रहे हैं. इस बीच उसकी बेटी की दोस्ती मनोज मीना नाम के एक युवक से हुई. महिला का आरोप है कि मनोज मीना उसकी बेटी को बाहर घुमाने और होटलों में ले जाता है.
इस बारे में कई बार बेटी को समझाया लेकिन वह नहीं मानी. इस बीच 15 जुलाई से 25 जुलाई तक उसकी बेटी मनोज मीना के साथ रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल ग्रीन में रही. इस दौरान 6 साल का नाती भी उनके साथ ही रहा. इस दौरान मनोज ने बच्चे के साथ अश्लीलता की. महिला का आरोप है कि होटल में बेटी और उसके प्रेमी ने बच्चे के सामने ही संबंध बनाए.
पढ़ें: राजस्थान में बढ़ रहा है मासूमों का शोषण...POCSO ACT प्रकरणों में लगातार हो रही बढ़ोतरी
बच्चे के भी होंगे बयान: विधायकपुरी थानाधिकारी अमर सिंह रतनू का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब परिवादी और आरोपियों के साथ ही बच्चे के भी बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके साथ ही जिस होटल का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है. वहां से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.