शाहपुरा (जयपुर). शाहपुरा थाना इलाके के लेटकाबास गांव में कुएं में गिरने से विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला गुरुवार को गरमा गया. घटना से आहत परिजन राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. बाद में पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ और परिजन माने.
बता दें कि, सीकर के धोद निवासी मनीषा मीणा की शादी साल 2014 में शाहपुरा के लेटकाबास गांव में महावीर मीणा के साथ हुई थी. बुधवार को लेटकाबास गांव में मनीषा मीणा (24) की कुएं में गिर गई थी. परिजनों ने उसे कुएं से बाहर निकालकर शाहपुरा के राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. सूचना पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे. पीहर पक्ष ने मृतका के रिश्ते में लगने वाले देवर अशोक कुमार पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उसी की वजह से मनीषा के आत्महत्या करने की बात कही.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर : पाइप जोड़ते वक्त पैर फिसलने से डिग्गी में गिरा किसान, डूबने से मौत
बुधवार देर शाम हो जाने से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका. गुरुवार को पुलिस ने परिजनों की सहमति से मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. शव को जैसे ही एंबुलेंस से ले जाने लगे तो पीहर पक्ष के लोग मोर्चरी के बाहर एंबुलेंस के आगे धरने पर बैठ गए. उन्होंने अशोक कुमार को मनीषा की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए निष्पक्ष कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मौके पर मौजूद एएसआई रामपाल ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने और अपनी मांग और अड़े रहे. मामला गरमात देखकर शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.