ETV Bharat / state

शिवदासपुरा पुलिस के बीयर बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा, संचालक समेत 8 जन गिरफ्तार - Accused of illegal liquor selling arrested

पुलिस ने अवैध शराब परोसने और बिना लाइसेंस हुक्का बार संचालित करने की सूचना पर चाकसू के शिवदासपुरा स्थित एक बीयर बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा (Police Raid on beer bar in Shivdaspura) मारा. इस दौरान पुलिस ने संचालक सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 हुक्के और 6 फ्लेवर के तम्बाकू पैकेट्स जब्त किए हैं.

Accused of illegal liquor selling arrested in Shivdaspura
शिवदासपुरा पुलिस के बीयर बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा, संचालक समेत 8 जनों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 8:11 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में बीयर बार एंड रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीयर बार पर छापा मारा है. पुलिस ने मौके से संचालकों समेत 8 जनों को गिरफ्तार किया (Accused of illegal liquor selling arrested) है तथा 2 हुक्के व 6 प्रकार के फ्लेवर के तम्बाकू पैकेट जब्त किए हैं.

थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के महल रोड स्थित फॉर शॉट्स बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने व बिना लाइसेंस के हुक्का बार संचालित करने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस टीम गठित कर बीयर बार पर छापा मारा गया. इस दौरान बीयर बार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब पीते हुए लोग मिले. अंग्रेजी शराब की भरी व खाली बोतल मिलीं. साथ ही यहां 2 हुक्के व 6 प्रकार के फ्लेवर के तम्बाकू पैकेट भी मिले. पुलिस ने बार संचालक से इस संबंध में लाइसेंस मांगा तो उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला. इस पर पुलिस ने संचालकों समेत 8 जनों को गिरफ्तार कर लिया तथा हुक्के व तम्बाकू पैकेट जब्त कर लिए.

चाकसू (जयपुर). चाकसू के शिवदासपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में बीयर बार एंड रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीयर बार पर छापा मारा है. पुलिस ने मौके से संचालकों समेत 8 जनों को गिरफ्तार किया (Accused of illegal liquor selling arrested) है तथा 2 हुक्के व 6 प्रकार के फ्लेवर के तम्बाकू पैकेट जब्त किए हैं.

थाना प्रभारी हरिपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र के महल रोड स्थित फॉर शॉट्स बार एंड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसने व बिना लाइसेंस के हुक्का बार संचालित करने की सूचना मिल रही थी. इस पर पुलिस टीम गठित कर बीयर बार पर छापा मारा गया. इस दौरान बीयर बार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब पीते हुए लोग मिले. अंग्रेजी शराब की भरी व खाली बोतल मिलीं. साथ ही यहां 2 हुक्के व 6 प्रकार के फ्लेवर के तम्बाकू पैकेट भी मिले. पुलिस ने बार संचालक से इस संबंध में लाइसेंस मांगा तो उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला. इस पर पुलिस ने संचालकों समेत 8 जनों को गिरफ्तार कर लिया तथा हुक्के व तम्बाकू पैकेट जब्त कर लिए.

पढ़ें: शराब रखने के मामले में 147 जगहों पर छापेमारी, डॉक्टर-इंजीनियर समेत 110 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.