शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा थाना पुलिस को भैंस चोरी के मामले में सफलता हाथ लगी है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी शौकत भरतपुर जिले के गुलपाड़ी व संजीत जाटव अलवर के रामगढ़ इलाके के रहने वाला है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां ने बताया कि 20 नवंबर की रात दोनों आरोपी भाबरू के नीझर मोड़ के पास रहने वाले प्रह्लाद सहाय मीणा के बाड़े में दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए. इसके बाद बाड़े से बंधे मवेशियों को चुराकर ले जाने लगे. इसी दौरान प्रहलाद व उसके घर वाले जग गए. उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों का करीब 25 किलोमीटर तक पीछा किया. पुलिस टीम को पीछे आता देख आरोपी पिकअप छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
वहीं, मामला दर्ज होने के बाद जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में एएसआई राजकुमार, सोहनलाल, कांस्टेबल शंकर, सूरजमल, राकेश व अलकेश की टीम गठित की गई.
पढ़ें: कोटाः अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते दो गिरफ्तर, गांजा बरामद
टीम ने गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान टीम ने सीडीआर व तकनीकी सहायता से शौकत व संजीत को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के खुलने की संभावना है.
व्यापारी बन करते रेकी..
थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि दोनों आरोपी मवेशी खरीद व बेचान का काम करते हैं. दोनों आरोपी मवेशी खरीद फरोख्त के बहाने से दिन में गांव-गांव घूमकर रेकी करते थे और आने-जाने के रास्ते के बारे में मालूम करते हैं. इसके बाद रात में आरोपी अपनी गाड़ी करीब 1-2 किलोमीटर दूर खड़ी कर देते थे इसके बाद पशु चुरा कर ले जाते हैं.