जयपुर. राजधानी में गुरुवार को राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर में पदस्थापित दो अधिकारियों को ACB मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर रिश्वत लेना काफी महंगा साबित हुआ. ACB टीम ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.
दरअसल, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर में पदस्थापित रीजनल ऑफिसर जयपुर साउथ संजय कोठारी और उनके अधीनस्थ एईई जोगेश्वर शर्मा ने परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. ACB आईजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी को क्रेशर का प्रदूषण से संबंधित सीटीओ जारी करने की एवज में संजय कोठारी और उनके अधीनस्थ जोगेश्वर शर्मा ने रिश्वत की मांग की.
पढ़ें- LIVE VIDEO- जयपुर बम धमाके के चारों गुनहगार स्पेशल कोर्ट लाए गए, सजा के बिंदु पर बहस
जिस पर परिवादी ने ACB मुख्यालय में शिकायत दर्ज करवाई और शिकायत का सत्यापन करने के बाद ACB टीम ने गुरुवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB की एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में सत्यापन करवा कर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रीजनल ऑफिसर जयपुर साउथ संजय कोठारी और उनके अधीनस्थ जोगेश्वर शर्मा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है. दोनों ही आरोपियों के घर पर भी एसीबी की ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.