जयपुर. एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई ने खुफिया सूचना पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मौके से 10 हजार की रिश्वत लेते हल्का पटवार मोरीजा-ए जयपुर के पटवारी चंद्रभान जाट को गिरफ्तार (Revenue Patwari arrested in Jaipur) किया है. एसीबी की टीम ने चौमू इलाके में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया.
मामले में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत की थी कि पटवारी चंद्रभान जाट ने जमीन से संबंधित मामले के निपटान को उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत (Patwari arrested for taking bribe) मांगी थी. वहीं, एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां से पटवारी चंद्रभान जाट को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें - ACB Action in Jaipur: राजस्व पटवारी 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसबी डीजी ने आगे बताया कि परिवादी की पत्नी का जमीन के कागजातों पर नाम गलत लिखा था. जिसको सुधारने के एवज में पटवारी ने रिश्वत की मांग की थी. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर रिश्वतखोर पटवारी लगातार परिवादी को परेशान कर रहा था. जिस पर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर लिया.
उन्होंने बताया कि एसीबी की टीम आरोपी के आवास, कार्यालय व अन्य ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.