जयपुर. राजस्थान विश्वद्यालय के कुलपति कार्यालय के बाहर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया. दरअसल, संगठन का प्रदर्शन प्रदेश भर में किया गया.
संगठन केंद्र सरकार द्वारा सामान्य पिछड़ा वर्ग को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण को लागू करने की मांग करने में लगा है. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने 10 फीसदी आरक्षण का आदेश लागू किया. लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.
ऐसे में विद्यार्थियों को 10 फीसदी छूट को लेकर लगातार चक्कर काटने पढ़ रहे हैं. गुरुवार को संगठन द्वारा प्रदेश भर में विरोध जताया गया है. वहीं एबीवीपी का कहना है कि अगर प्रशासन द्वारा छात्रों को 10 फीसदी छूट नहीं दी जाती है तो वे लोग उग्र आंदोलन करेंगे.