हिन्दू पंचांग का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 02 फरवरी 2023 दिन गुरुवार का पंचांग क्या कहता है.
आज का पंचांग : आज दिनांक 02 फरवरी 2023 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि द्वादशी 04:26 PM तक, बाद में त्रयोदशी शुरू हो जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर होगा. सूर्यास्त की बात करें तो शाम 6 बजकर10 मिनट पर सूर्यास्त होगा. पंचांग के अनुसार सूर्य मकर राशि में संचार कर रहा है. चन्द्रोदय की बात करें तो आज चंद्रोदय शाम 3 बजकर 16 मिनट पर होगा. साथ ही चंद्रास्त सुबह 05 बजकर 27 मिनट पर होगा. आज चंद्रमा मिथुन राशि में संचार कर रहा है.
पढ़ें- Guru Pradosh Vrat 2023: आज है गुरु प्रदोष व्रत, शिव पूजा से शत्रुओं पर पाएं जीत
पंचांग के अनुसार अभी विक्रम संवत 2079 चल रहा है. अमांत महीना माघ 12 चल रहा है. पूर्णिमांत महीना माघ 27 चल रहा है. नक्षत्र की बात करें तो म्रृगशीर्षा 03:23 AM तक, बाद में आद्रा नक्षत्र शुरू हो जाएगा. योग वैधृति 12:12 PM तक बाद में विष्कुम्भ शुरू हो जाएगा. करण बालव 04:26 PM तक, बाद में कौलव 05:41 AM तक और बाद में तैतिल शुरू हो जाएगा.
शुभ और अशुभ मुहूर्त: शुभ और अशुभ काल की बात करें तो राहु काल 1.30 से 3.00 AM तक, कुलिक काल 9.00-10.30 AM तक, यमगण्ड 6.00-7.30 AM तक, अभिजीत मुहूर्त 12:18 PM-01:02 PM तक और दुर्मुहूर्त 10:50 AM-11:34 AM, 03:14 PM-03:58 PM तक रहेगा.
पढ़ें- Aaj ka Rashifal एक क्लिक में पढ़िए सभी 12 राशियों के राशिफल
बता दें, गुरुवार को भगवान श्रीहरि विष्णु की देवी महालक्ष्मी के साथ पूजा अर्चना करनी चाहिए. मां महालक्ष्मी धनसंपदा वैभव की देवी हैं. ऐसे में भगवान विष्णु और मां महालक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से कभी भी घर में धन संपदा की कमी नहीं रहती है. हिन्दू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 2 फरवरी 2023 को शाम 4 बजकर 25 मिनट से शुरू होकर 3 फरवरी को शाम 6 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी. प्रदोष काल यानि संध्या काल में भगवान शिव की पूजा करने के कारण यह व्रत 2 फरवरी 2023 दिन गुरुवार को रखा जाएगा. इस दिन पूजा मुहूर्त शाम 6 बजकर 2 मिनट से रात 8 बजकर 37 मिनट तक रहेगा.