आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): हिंदू पंचांग के अनुसार 2 अप्रैल 2023 है. आज वार रविवार है. इस दिन चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की 12 द्बादशी (अहोरात्र) तिथि है. पंचांग के अनुसार, आज नक्षत्र मघा (अहरोत्र) है. बात करें आज के योग की तो 27:20 पर शूल रहेगा. करण बव 17:25 तक है. आज चन्द्रमा सिंह राशि में रहेगा.
राहु काल का समय: सूर्य सुबह 6 बजकर 21 मिनट पर उदय होगा और शाम 6 बजकर 40 मिनट पर अस्त होगा. दिशा शूल पश्चिम की तरफ होगा. निवारण के लिए उपाय है, जौं का सेवन करना होगा. वहीं, ऋतु बंसत चल रही है. अब बात करते गुलीक काल की जो 15:36 से 17:09 तक रहेगा. राहु काल 17:09 से 18:41 तक होगा. हिंदू धर्म में पंचांग को सनातनी कैलेंडर कहा जाता है. उसके अनुसार, आज अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक है. विक्रम संवत 2080 है. शक संवत 1945 है. आज का युगाब्द 5125 है. वहीं, संवत्सर का नाम पिंगल है.
चौघड़िया दिन का और रात का : दिन का चौघड़िया का चंचल 07:53 से 09:25 तक है. इसमें लाभ 09:25 से 10:58 तक मिलेगा, अमृत 10:58 से 12:31 तक. शुभ 14:03 से 15:36 तक. वहीं, दोबारा दिन में चौघड़िया चंचल नहीं होगा है. चौघड़िया रात का चंचल 21:36 से 23:03 तक है. लाभ 01:57 से 03:25 तक. अमृत काल 20:09 से 21:36 तक और शुभ 18:41 से 20:09 तक है. पंचांग के अनुसार चौघड़िया रात में दोबारा शुभ :-04:52 से 06:19 तक होगा.
पढ़ें : Surya Dev Puja: सूर्य नारायण भगवान को इस लोटे से जल चढ़ाने से होगा लाभ, बढ़ेगा मान-सम्मान
विशेष योग जानिए: पंचांग के अनुसार वर्ष का 12वां दिन है. वामन-मदन द्बादशी, विष्णुदमनोत्सव तिथिवासर 10:51तक है. यमघण्टयोग अहोरात्र, दग्धयोग सूर्योदय से 30:24 तक है. आज का वास्तु टिप्स है, मां लक्ष्मी जी को कुमकुम रोज लगाएं.