आज का पंचांग: आज दिनांक 15 मार्च 2023 वार बुधवार है. हिंदू पंचांगानुसार इस समय ऋतु बसंत है. चैत्र मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. चंद्रमा आज वृश्चिक राशि में 07:33 तक रहेगा तत्पश्चात धनु में प्रवेश करेगा.पंचांग के अनुसार आज जानें क्या है सूर्योदय और सूर्यास्त का समय.
ग्रह नक्षत्र
करते हैं बात ग्रह नक्षत्रों की तो आज ज्येष्ठा नक्षत्र 07:33 तक फिर मूल 30:24 तक . सिद्धि योग 12:51 तक करण बालव 07:38 तक है. आज सूर्योदय 06:42 पर होगा और सूर्यास्त 18:37 पर होगा.
जानिए राहु काल का समय
गुलिक 11:06 से 12:36 के बीच है जबकि राहु काल 112:36 से14:06 के बीच है. अभीजित मुहूर्त आज नहीं है. विक्रम संवत 2079 चल रहा है. शक संवत 1944 है जबकि युगाब्द 5124 है और संवत्सर नल है.
चौघड़िया जानते हैं
दिन का चौघड़िया चंचल 15:35 से 17:05 तक, लाभ 106:37 से 08:07 तक, अमृत 08:07 से09:37 तक, शुभ 11:06 से 12:36 तक, लाभ 17:05से 18:35 तक. चौघड़िया रात का लाभ 03:36 से 05:06 तक, शुभ 20:05 से 21:35 तक, अमृत 21:35 से 23:05 तक, चंचल 23:05 से 00:36 तक है.
पढ़ें-Aaj Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे ? जानिए मेष, सिंह, कन्या, तुला और अन्य राशियों का राशिफल
आज के विशेष योग
15 मार्च बुधवार का दिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल का 346 वा दिन है. राजस्थान में आज बास्योडा या शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है. आज ठंडा भोजन शीतला माता को भोग अर्पित करने के बाद ग्रहण किया जाता है. जयपुर के चाकसू में शील की डूंगरी पर एक मेला भी भरता है. आज के दिन को कालाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. जयपुर में प्रेम भाया महोत्सव 3 दिन आज से शुरू होगा. आज मीन सक्रांति भी है, जिसके कारण मीन मास का प्रारंभ होगा. आज का पुण्यकाल सूर्योदय से 12:48 पर रहेगा. यमघण्टयोग 07:33 से 30:24 पर है. ऋषभदेव जयंती पर केसरिया (मेवाड़) में जैन अष्टमी और सन्तान अष्टमी पर मेले का आयोजन किया जाएगा.
वास्तु टिप्स
घर में वास्तु के लिहाज से इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के पौधे के पास कभी भी शिवलिंग की स्थापना नहीं करनी चाहिए.