कोटा. जिले के रामगंजमण्डी उपखण्ड के चौसला गांव के समीप एक युवक की ट्रेन से गिरने पर मौत उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और रामगंजमण्डी पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को पीसीआर वैन की मदद से रामगंजमण्डी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया.
क्या है मामला
दरअसल, चौसला गांव के पास कोटा की तरफ से देहरादून एक्सप्रेस नाम की ट्रेन आ रही थी. युवक इसी ट्रेन में सवार था. अचानक युवक ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेन्द्र शर्मा मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, रामगंजमण्डी रेलवे पुलिस एसआई जयप्रकाश भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.
पढ़ें. वार्ड परिसीमन के काम के लिए 2 दिन में घटाए 86 दिन, अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें
रामगंजमण्डी थाना सीआई ने क्या बताया
इस मौके पर रामगंजमण्डी थाना सीआई धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि सुबह कोटा की ओर से रामगंजमण्डी जंक्शन आने वाली ट्रेन देहरादून एक्सप्रेस से युवक के गिरने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर युवक के शव को कस्टडी में लिया गया. उन्होंने बताया कि मृत युवक की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली गई पर उसके पास से किसी भी तरह की कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके. युवक को पीसीआर वैन की मदद से रामगंजमण्डी अस्पताल मोर्चरी में रखवाया दिया गया है. पुलिस के अनुसार मृत युवक की पहचान करने के प्रयास जारी है.