जयपुर. तीन महीने पहले शादी के बंधन में बंधी 20 साल की एक युवती की राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अब उसके भाई ने मृतका के पति, जेठ और जेठानी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. मामले की तफ्तीश झोटवाड़ा एसीपी को सौंपी गई है.
मुरलीपुरा थाने की एसआई अनिता वर्मा के अनुसार, बिहार के छपरा जिले के रामपुर छोटी गांव निवासी सुनील राय ने अपनी बहन के पति धूमन कुमार, जेठ राकेश और जेठानी भगवती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसकी बहन सुलेखा की शादी 21 मई 2023 को बिहार के सारण जिले के गांव मझोपुरा निवासी धूमन कुमार के साथ हुई थी. इसके बाद धूमन कुमार सुलेखा को जयपुर ले आया. जहां गणेश वाटिका के पास नानू नगर (मुरलीपुरा) में रखा.
पढ़ें जयपुर में महिला ने की आत्महत्या, शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस
सोने की चेन और बाइक के लिए किया प्रताड़ित : परिवादी का आरोप है कि शादी के बाद से ही आरोपी उसकी बहन को दहेज में सोने की चेन और मोटर साइकिल लाने की मांग कर प्रताड़ित करने लगा. यह बात उसे उसकी बहन ने बताई थी. परिवादी का यह भी आरोप है कि 10 अगस्त को धूमन कुमार और उसके भाई ने उसे कॉल किया कि सुलेखा की तबीयत खराब है. जिसे दवा लाकर दी लेकिन कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई. जब वह जयपुर आया तो बातचीत में आरोपियों ने उसे बताया कि सुलेखा ने खुदकुशी की है.
पढ़ें शादी की सालगिरह से कुछ घंटे पहले विवाहिता ने की आत्महत्या, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
एसीपी कर रहे हैं मामले की जांच : पुलिस के अनुसार, मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पति व अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसकी जांच झोटवाड़ा एसीपी को सौंपी गई है. इधर, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया गया.