ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस को मिले 88 और ब्लॉक अध्यक्ष, धारीवाल और जोशी अब भी खाली 'हाथ' - Block Congress Committee presidents Latest News

राजस्थान कांग्रेस ने आज 88 और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की घोषणा (88 Block Congress Committee presidents announced) कर दी है. डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Rajasthan Congress News
Rajasthan Congress News
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 2:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 88 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति (88 Block Congress Committee presidents announced) की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अब तक कुल 188 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. 212 की नियुक्ति अभी बाकी है. इससे पहले बुधवार को 100 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई थी.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-1

आज अजमेर की केकड़ी विधानसभा का एक, मसूदा विधानसभा के दो ब्लॉक अध्यक्ष, अलवर जिले की कठूमर विधानसभा के दो, कुशलगढ़ विधानसभा के दो ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. इसी तरह बाड़मेर के चौहटन, पचपदरा विधानसभा के भी दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं. भरतपुर में भरतपुर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा का एक, बूंदी जिले की बूंदी विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए गए हैं.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-2

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस 9 दिन में चली ढाई कोस, ढाई साल इंतजार बाद 100 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा

चूरू जिले की सादुलपुर, सरदार शहर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष और सुजानगढ़ का एक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. दौसा जिले की बांदीकुई विधानसभा के दोनों, गंगानगर की सादुलशहर विधानसभा के दोनों, जयपुर जिले की आदर्श नगर, बगरू, चाकसू, दूदू ,जमवारामगढ़, फुलेरा, सांगानेर, विद्याधर नगर, विराटनगर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष और कोटपूतली का एक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से जोधपुर की बिलाड़ा, लोहावट के दोनों और लूणी, ओसियां और शेरगढ़ का एक ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया गया है.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-3

करौली जिले की हिंडौन के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष जबकि सपोटरा का एक ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया है. नागौर जिले की डीडवाना, लाडनू, मकराना, परबतसर के दोनों और नागौर विधानसभा का एक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से प्रतापगढ़ जिले की धरियावद ,प्रतापगढ़ के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं. राजसमंद जिले की भीम, नाथद्वारा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, सवाई माधोपुर की बामनवास, गंगापुर, सवाई माधोपुर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, सीकर जिले के दातारामगढ़, श्रीमाधोपुर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, सिरोही जिले के सिरोही विधानसभा के दोनों, टोंक जिले की देवली उनियारा के दोनों और निवाई के एक ब्लॉक अध्यक्ष और उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-4

पढ़ें- Congress Mission 2023: CM के सलाहकार संयम लोढ़ा की राय, चेहरा हों गहलोत पायलट नापसं

धारीवाल-महेश जोशी की विधानसभा में अब भी नहीं बना ब्लॉक अध्यक्ष- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 30 मंत्रियों में से 25 सितंबर की घटना के लिए कारण बताओ नोटिस पाने वाले दोनों मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी की विधानसभा में आज भी ब्लॉक अध्यक्ष नहीं घोषित किए जा सके हैं. यही हाल मंत्री भजन लाल जाटव और राजेंद्र गुढ़ा का है, जहां ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बनाए गए हैं. मंत्री रमेश मीणा और मंत्री राजेंद्र यादव की विधानसभा में 1-1 ब्लॉक अध्यक्ष तो बना दिया गया है लेकिन अब भी 1-1 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाना बाकी है. इसी तरह से गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा की विधानसभा में भी एक ही ब्लॉक अध्यक्ष आज घोषित किया गया है, एक बाकी रह गया है तो वहीं दिव्या मदेरणा की ओसियां विधानसभा में भी एक ही ब्लॉक अध्यक्ष बना है. यही हाल लूनी और शेरगढ़ विधानसभा का है नागौर और देवली विधानसभा में भी 11 ब्लॉक अध्यक्ष ही बना है.

हनुमानगढ़, झालावाड़ और पाली में आज भी रहे खाली हाथ- आज जिन जिलों के 88 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए हैं, उसके बाद अब तक राजस्थान के 33 में से 30 जिले शामिल हो गए हैं. जहां से 188 ब्लॉक अध्यक्ष बने हैं. लेकिन अभी हनुमानगढ़, झालावाड़ और पाली जिले में कांग्रेस का एक भी ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बन सका है. खास बात यह है कि वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ और पाली में तो कांग्रेस का एक भी विधायक चुनाव नहीं जीत सका था. पहले विधायक नहीं होने से जूझ रहा झालावाड़ और पाली संगठन भी नहीं बना पा रहा है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 88 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति (88 Block Congress Committee presidents announced) की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. अब तक कुल 188 ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है. 212 की नियुक्ति अभी बाकी है. इससे पहले बुधवार को 100 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई थी.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-1

आज अजमेर की केकड़ी विधानसभा का एक, मसूदा विधानसभा के दो ब्लॉक अध्यक्ष, अलवर जिले की कठूमर विधानसभा के दो, कुशलगढ़ विधानसभा के दो ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. इसी तरह बाड़मेर के चौहटन, पचपदरा विधानसभा के भी दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं. भरतपुर में भरतपुर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा का एक, बूंदी जिले की बूंदी विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किए गए हैं.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-2

पढ़ें- राजस्थान कांग्रेस 9 दिन में चली ढाई कोस, ढाई साल इंतजार बाद 100 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा

चूरू जिले की सादुलपुर, सरदार शहर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष और सुजानगढ़ का एक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. दौसा जिले की बांदीकुई विधानसभा के दोनों, गंगानगर की सादुलशहर विधानसभा के दोनों, जयपुर जिले की आदर्श नगर, बगरू, चाकसू, दूदू ,जमवारामगढ़, फुलेरा, सांगानेर, विद्याधर नगर, विराटनगर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष और कोटपूतली का एक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से जोधपुर की बिलाड़ा, लोहावट के दोनों और लूणी, ओसियां और शेरगढ़ का एक ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया गया है.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-3

करौली जिले की हिंडौन के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष जबकि सपोटरा का एक ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया है. नागौर जिले की डीडवाना, लाडनू, मकराना, परबतसर के दोनों और नागौर विधानसभा का एक ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह से प्रतापगढ़ जिले की धरियावद ,प्रतापगढ़ के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं. राजसमंद जिले की भीम, नाथद्वारा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, सवाई माधोपुर की बामनवास, गंगापुर, सवाई माधोपुर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, सीकर जिले के दातारामगढ़, श्रीमाधोपुर के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष, सिरोही जिले के सिरोही विधानसभा के दोनों, टोंक जिले की देवली उनियारा के दोनों और निवाई के एक ब्लॉक अध्यक्ष और उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा के दोनों ब्लॉक अध्यक्ष बना दिए गए हैं.

Rajasthan Congress News
ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा-4

पढ़ें- Congress Mission 2023: CM के सलाहकार संयम लोढ़ा की राय, चेहरा हों गहलोत पायलट नापसं

धारीवाल-महेश जोशी की विधानसभा में अब भी नहीं बना ब्लॉक अध्यक्ष- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत 30 मंत्रियों में से 25 सितंबर की घटना के लिए कारण बताओ नोटिस पाने वाले दोनों मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी की विधानसभा में आज भी ब्लॉक अध्यक्ष नहीं घोषित किए जा सके हैं. यही हाल मंत्री भजन लाल जाटव और राजेंद्र गुढ़ा का है, जहां ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बनाए गए हैं. मंत्री रमेश मीणा और मंत्री राजेंद्र यादव की विधानसभा में 1-1 ब्लॉक अध्यक्ष तो बना दिया गया है लेकिन अब भी 1-1 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाना बाकी है. इसी तरह से गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा की विधानसभा में भी एक ही ब्लॉक अध्यक्ष आज घोषित किया गया है, एक बाकी रह गया है तो वहीं दिव्या मदेरणा की ओसियां विधानसभा में भी एक ही ब्लॉक अध्यक्ष बना है. यही हाल लूनी और शेरगढ़ विधानसभा का है नागौर और देवली विधानसभा में भी 11 ब्लॉक अध्यक्ष ही बना है.

हनुमानगढ़, झालावाड़ और पाली में आज भी रहे खाली हाथ- आज जिन जिलों के 88 ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए हैं, उसके बाद अब तक राजस्थान के 33 में से 30 जिले शामिल हो गए हैं. जहां से 188 ब्लॉक अध्यक्ष बने हैं. लेकिन अभी हनुमानगढ़, झालावाड़ और पाली जिले में कांग्रेस का एक भी ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बन सका है. खास बात यह है कि वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ और पाली में तो कांग्रेस का एक भी विधायक चुनाव नहीं जीत सका था. पहले विधायक नहीं होने से जूझ रहा झालावाड़ और पाली संगठन भी नहीं बना पा रहा है.

Last Updated : Jan 6, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.