जयपुर. देश में होने वाले आमचुनाव की मतगणना को लेकर राजस्थान के 71 आईएएस और 19 आरएएस अधिकारी जिम्मा संभालेंगे. राज्य सरकार ने इन सभी अधिकारियों की सूची तैयार करके भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है.
राज्य सरकार ने जिन अफसरों के नामों की सूची तैयार की है वे कुछ इस प्रकार है...
IAS अधिकारियों के नाम
- राजेश्वर सिंह आर वेंकेटेशन
- नरेशपाल गंगवार
- राजेश यादव
- नारायण लाल मीणा
- पृथ्वीराज
- समित शर्मा
- नवीन महाजन
- पवन अरोड़ा
- सुषमा अरोड़ा
- आशुतोष ए टी पांडे
- वैभव गालरिया
- बाबू लाल मीणा
- नवीन जैन
RAS अधिकारियों के नाम
- गौरव चतुर्वेदी
- जय नारायण मीणा
- रामनिवास जाट
- रामस्वरूप
- सुखबीर सैनी
- हरिओम मीणा
- रामजीवन मीणा
- लक्ष्मीकांत बालोत
- राकेश कुमार शर्मा
- मूलचंद
ये 19 आरएएस अधिकारी भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मतगणना कराने का जिम्मा संभालेंगे. हालांकि अभी इन आईएएस और आरएएस अधिकारियों के नामों में बदलाव हो सकता है. क्योंकि कुछ अधिकारी चुनाव ड्यूटी से अपना नाम हटा सकते हैं तो वहीं राज्य सरकार इसमें कुछ अतिरिक्त नाम और जोड़ सकती है.
दरअसल, चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग अलग-अलग राज्यों से आईएएस, आरएएस, आईपीएस और आरपीएस की सूची मांगता है. इसके बाद अधिकारियों को अलग-अलग राज्य में मतदान और मतगणना शांतिपूर्ण हो. इसको लेकर जिम्मेदारी दी जाती है. मतदान के दौरान भी राजस्थान से करीब 20 से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की अन्य राज्यों में ड्यूटी लगाई गई थी.