जयपुर. आमेर में विजयादशमी पर्व के अवसर पर विशाल दशहरे मेले का आयोजन किया गया. मेले में दूर-दूर से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. रावण दहन से पहले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इसके बाद सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस अवसर पर रावण दहन करने के लिए भगवान श्रीराम की विशेष झांकी सजाई गई. भगवान श्रीराम बनकर रावण का दहन किया. आमेर की जाजोलाई की तलाई में तेजाजी मंदिर परिसर में जोरदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन हुआ.
आमेर शहर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष कैलाश चंद सैनी ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी भव्य दशहरे मेले और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके बाद हनुमान चालीसा के पाठ किए गए और पाठ करने के बाद जोरदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग शामिल हुए.