जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना का विस्फोट हुआ. बीते 24 घंटे में 355 कोरोना के नए पेशेंट सामने आए हैं. इसके बाद एक्टिव केस की संख्या भी 1000 के पार पहुंच गई है. केवल जयपुर में बुधवार को 82 कोरोना के मरीज मिले, जबकि एक की मौत भी हुई.
चिकित्सा विभाग के अलर्ट मोड और सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल के बाद अब कोरोना ने भी तेवर दिखाए हैं. मंगलवार को 190 पॉजिटिव मरीजों के बाद बुधवार को यह आंकड़ा 355 जा पहुंचा है. इसकी वजह से चिकित्सा महकमा भी सकते में है. सैम्पलिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना के पेशेंट भी बढ़े हैं. बुधवार को 2626 सैंपल में से 355 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें जयपुर में 82, अजमेर में 28, अलवर में 27, बांसवाड़ा में 6, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 21, बूंदी में 19, चित्तौड़गढ़ में 2, दौसा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
पढ़ें. Corona In India: कोरोना मामलों में आज भी उछाल, 223 दिन बाद दर्ज हुए 7 हजार से ज्यादा केस
सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में : वहीं, डूंगरपुर में 4, श्रीगंगानगर में 4, हनुमानगढ़ में 4, झालावाड़ में 24, जोधपुर में 28, कोटा में 5, नागौर में 6, पाली में 15, प्रतापगढ़ में 3, राजसमंद में 36, सवाई माधोपुर में 14, सिरोही में 2 और उदयपुर में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. चिकित्सा महकमे के अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में बुधवार को 82 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो अब तक के सबसे अधिक हैं. बुधवार को एक कोरोना पेशेंट की मौत भी हुई है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था.
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के 1245 एक्टिव के हो गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा जयपुर में 349 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा राजसमंद में 117, उदयपुर में 96, जोधपुर में 86, बीकानेर में 82, अजमेर में 79 एक्टिव केस हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों की वजह से अब विभागीय अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं.
बीकानेर में 4 रेजिडेंट डॉक्टर भी संक्रमित : जिले में बुधवार को 21 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. इनमें 4 रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं. इसके साथ ही कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82 हो गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि 21 पॉजिटिव में से 15 बीकानेर शहर के जबकि 6 ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. सभी संक्रमित रोगियों को पहले से वैक्सीन लगी हुई है.