जयपुर. राजधानी के गोरी के बास के एक 22 वर्ष के युवक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को 2 किलोमीटर दूर रेनवाल थाना इलाके के डूंगरीखुर्द-लालासर ग्रेवल सड़क पर फेंक दिया. शनिवार को सुबह रेनवाल पुलिस ने युवक का शव बरामद किया. वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित लोगों ने चौमू-रेनवाल रोड को 4 घंटे तक जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए.
मृतक युवक का जहां शव मिला. वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर पुलिस को खून के निशान और मृतक का मोबाइल मिला है. मृतक युवक की पहचान गोरी के बास निवासी गिरधारी लाल जाट 22 पुत्र जीवण राम के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मुकेश कुमार चौधरी, एएसपी दिनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. वहीं, एफएसएल टीम ने मौके पर पंहुचकर साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद शव को रेनवाल सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया. बताया जा रहा है कि मृतक युवक गिरधारी लाल मंडा रीको में मजदूरी करता था. वह फैक्ट्री में रात 9 से सुबह 9 बजे तक मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था. हमेशा की तरह रात करीब साढ़े सात बजे पैदल 2 किलोमीटर दूर फैक्ट्री जा रहा था. इस बीच अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी.
इधर, युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने गोरी के बास के पास चौमू-रेनवाल राजमार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर जाम लगाकर धरना दे रहे लोगों की मांग है कि युवक के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए. साथ ही लोगों ने मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए का मुआवजे की भी मांग की. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने चौमू विधायक रामलाल शर्मा पहुंचे. उन्होनें कहा कि युवक के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दें. पुलिस के आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. मृतक के बड़े भाई मालीराम ने पुलिस में अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई के हत्या का मामला दर्ज कराया.