जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने बिजली का घरेलू कनेक्शन कराने के बदले 13 साल पहले (1 year Imprisonment to JVVNL Reader) 1100 रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़े गए जेवीवीएनएल के रीडर जगदीश प्रसाद मीणा को एक साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 15 सितंबर 2009 को परिवादी रामसहाय मीणा ने एसीबी में रिपोर्ट दी थी. जिसमें कहा गया कि उसने गोनेर रोड के अपने मकान में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए अपनी पत्नी के नाम जेवीवीएनएल में आवेदन किया था. कई दिनों तक कनेक्शन जारी नहीं होने पर वह अभियुक्त से मिला था. इस पर अभियुक्त ने उससे 1100 रुपए मांगे. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए 16 सितंबर को एसीबी ने अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार कर रिश्वत राशि बरामद की थी.