ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में लाखों की ठगी के आरोपी को मुर्गा बनाया, जमकर बरसाए लात-घूंसे - Rajasthan Hindi news

हनुमानगढ़ में लाखों की ठगी करने वाले युवक की व्यापारियों ने जमकर पिटाई (Young Accused of cheating Beaten by traders) की. युवक पर कई लोगों से कंपनी के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. मामले को लेकर ठग ने व्यापारियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.

Young Accused of cheating of Lakhs
Young Accused of cheating of Lakhs
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 1:58 PM IST

हनुमानगढ़. खुद को मसाला कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले युवक की फर्म मालिकों ने जमकर (Young Accused of cheating Beaten by traders) धुनाई की. व्यापारियों ने प्लानिंग के तहत ठग को हनुमानगढ़ बुलाया और फिर मुर्गा बनाकर उसपर जमकर लात-घूंसे बरसाए. पीड़ित युवक ने जंक्शन थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जबकि फर्म मालिकों ने अब तक कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

कंपनी का एजेंट बनाने के नाम पर फ्रॉड : बठिंडा (पंजाब) के एक व्यापारी अतुल बंसल ने बताया कि उनके पास सितंबर महीने में बठिंडा निवासी विशाल बंसल ने खुद को एक मसाला कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उसे भी कंपनी में एजेंट बनाने की बात कही. इसके बाद उनको शहर में जगह-जगह कंपनी के प्रोडक्ट की सप्लाई करनी होगी. साथ ही कहा कि इसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए लगाने पड़ेंगे. ठग ने इन रुपयों पर ब्याज मिलने की बात भी कही. उसने बताया कि रुपए भिजवाने के 1 सप्ताह बाद कंपनी की ओर से उत्पाद भेज दिए जाएंगे.

लाखों की ठगी के आरोपी को मुर्गा बनाया

पढ़ें. चोरी का प्रयास कर रहा था युवक, मालिक ने की जमकर पिटाई...Video Viral

अतुल बंसल ने बताया कि उन्होंने विश्वास कर 3 महीने पहले कंपनी को रुपए भिजवा (Cheating of Lakhs in Hanumangarh) दिए, लेकिन अब तक न तो कंपनी ने अपने उत्पाद भेजे और न ही उनके 7 लाख 60 हजार रुपए लौटाए. आरोपी युवक कंपनी का पता कभी रेवाड़ी (हरियाणा) तो कभी रुद्रपुर (उत्तराखंड) बताता है. कुछ दिनों पहले ठग ने रविवार को कंपनी के प्रोडक्ट उनके पास पहुंचने की बात कही. इस दौरान अतुल को पता चला कि उसकी ही तरह कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी हुई है.

फर्जी ऑफऱ लेटर भी बांटे : ठग के झांसे में आकर कंपनी को लाखों रुपए भेजने वाले अबोहर (पंजाब) के जगदीश भाटिया ने बताया कि उन्होंने भी इस कंपनी के झांसे में आकर 15 दिन काम किया और रुपए भी भेजे. कुछ समय में उन्हें भी ठगे जाने का पता चला. उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी की ओर से मोटी सैलरी देकर लोगों को रखा जा रहा है. बाकायदा ऑफर लेटर भी बांटे जा रहे हैं. लेकिन अब तक किसी को भी सैलरी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि कंपनी रुद्रपुर (उत्तराखंड) की बताई जा रही है. इस कंपनी के कैटलॉग पर पता किसी और जगह का दिया हुआ है. कंपनी से लोगों को जोड़कर उनसे लाखों रुपए की ठगी की जा रही है.

पढ़ें. बेरहमीः युवक को मुर्गा बनाकर बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल

हनुमानगढ़ की फर्म वीएम ट्रेडर्स के मालिक पारस ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत 1 लाख रुपए की टोकन मनी लगवा दी थी. बाकी 4 लाख रुपए लेने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि विशाल बंसल को हनुमानगढ़ बुलाया था. इस दौरान उनको पता चला कि ठग ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर और बठिंडा के व्यापारियों से लाखों रुपए की ठगी की है. इसके बाद उन्होंने मिलकर इस शातिर को पकड़ने की प्लानिंग की. आरोपी के हाथ लगते ही उसे मुर्गा बनाकर जमकर पिटाई की गई.

व्यापारियों पर मुकदमा : सीओ सिटी रमेश माचरा ने बताया कि विशाल नाम के व्यक्ति ने जंक्शन सिटी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने आरोप लगाया कि उसके साथ कई व्यापारियों ने मिलकर मारपीट की और उसके गले से चेन छीन (Youth Beaten by making Cock in Hanumangarh) लिया. उसका चश्मा भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वीडियो की भी जांच की जाएगी. मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह कर रहे हैं.

हनुमानगढ़. खुद को मसाला कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले युवक की फर्म मालिकों ने जमकर (Young Accused of cheating Beaten by traders) धुनाई की. व्यापारियों ने प्लानिंग के तहत ठग को हनुमानगढ़ बुलाया और फिर मुर्गा बनाकर उसपर जमकर लात-घूंसे बरसाए. पीड़ित युवक ने जंक्शन थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है, जबकि फर्म मालिकों ने अब तक कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

कंपनी का एजेंट बनाने के नाम पर फ्रॉड : बठिंडा (पंजाब) के एक व्यापारी अतुल बंसल ने बताया कि उनके पास सितंबर महीने में बठिंडा निवासी विशाल बंसल ने खुद को एक मसाला कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उसे भी कंपनी में एजेंट बनाने की बात कही. इसके बाद उनको शहर में जगह-जगह कंपनी के प्रोडक्ट की सप्लाई करनी होगी. साथ ही कहा कि इसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए लगाने पड़ेंगे. ठग ने इन रुपयों पर ब्याज मिलने की बात भी कही. उसने बताया कि रुपए भिजवाने के 1 सप्ताह बाद कंपनी की ओर से उत्पाद भेज दिए जाएंगे.

लाखों की ठगी के आरोपी को मुर्गा बनाया

पढ़ें. चोरी का प्रयास कर रहा था युवक, मालिक ने की जमकर पिटाई...Video Viral

अतुल बंसल ने बताया कि उन्होंने विश्वास कर 3 महीने पहले कंपनी को रुपए भिजवा (Cheating of Lakhs in Hanumangarh) दिए, लेकिन अब तक न तो कंपनी ने अपने उत्पाद भेजे और न ही उनके 7 लाख 60 हजार रुपए लौटाए. आरोपी युवक कंपनी का पता कभी रेवाड़ी (हरियाणा) तो कभी रुद्रपुर (उत्तराखंड) बताता है. कुछ दिनों पहले ठग ने रविवार को कंपनी के प्रोडक्ट उनके पास पहुंचने की बात कही. इस दौरान अतुल को पता चला कि उसकी ही तरह कई अन्य लोगों के साथ भी ठगी हुई है.

फर्जी ऑफऱ लेटर भी बांटे : ठग के झांसे में आकर कंपनी को लाखों रुपए भेजने वाले अबोहर (पंजाब) के जगदीश भाटिया ने बताया कि उन्होंने भी इस कंपनी के झांसे में आकर 15 दिन काम किया और रुपए भी भेजे. कुछ समय में उन्हें भी ठगे जाने का पता चला. उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी की ओर से मोटी सैलरी देकर लोगों को रखा जा रहा है. बाकायदा ऑफर लेटर भी बांटे जा रहे हैं. लेकिन अब तक किसी को भी सैलरी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि कंपनी रुद्रपुर (उत्तराखंड) की बताई जा रही है. इस कंपनी के कैटलॉग पर पता किसी और जगह का दिया हुआ है. कंपनी से लोगों को जोड़कर उनसे लाखों रुपए की ठगी की जा रही है.

पढ़ें. बेरहमीः युवक को मुर्गा बनाकर बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल

हनुमानगढ़ की फर्म वीएम ट्रेडर्स के मालिक पारस ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत 1 लाख रुपए की टोकन मनी लगवा दी थी. बाकी 4 लाख रुपए लेने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि विशाल बंसल को हनुमानगढ़ बुलाया था. इस दौरान उनको पता चला कि ठग ने हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के अलावा पंजाब के अबोहर और बठिंडा के व्यापारियों से लाखों रुपए की ठगी की है. इसके बाद उन्होंने मिलकर इस शातिर को पकड़ने की प्लानिंग की. आरोपी के हाथ लगते ही उसे मुर्गा बनाकर जमकर पिटाई की गई.

व्यापारियों पर मुकदमा : सीओ सिटी रमेश माचरा ने बताया कि विशाल नाम के व्यक्ति ने जंक्शन सिटी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसने आरोप लगाया कि उसके साथ कई व्यापारियों ने मिलकर मारपीट की और उसके गले से चेन छीन (Youth Beaten by making Cock in Hanumangarh) लिया. उसका चश्मा भी तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि वीडियो की भी जांच की जाएगी. मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 27, 2022, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.