हनुमानगढ़. जिले के रिलायंस स्मार्ट बाजार बाजार में काम कर रहे कर्मचारियों ने सैलरी न मिलने पर बुधवार रात्रि को अपने आक्रोश को विरोध प्रदर्शन करके जाहिर किया. बता दें, कि पिछले काफी समय से कर्मचारियों की सैलरी बकाया है. जिसके चलते कर्मचारियों के परिजन भी वहां पहुंच गए. वहीं उसमें से एक कर्मचारी ने तो केरोसिन का तेल पीकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की.
कर्मचारियों का आरोप है, कि पिछले डेढ़ महीने से उन्हें सैलरी नहीं मिली है. कुछ कर्मचारी तो ऐसे हैं, जिन्हें 66 महीने से सैलरी नहीं मिली है. कई बार अधिकारियों के सामने पूरा मामला बताया गया है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं. जिसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने रिलायंस स्मार्ट बाजार में हंगामा कर दिया.
पढ़ें: जयपुर: 150 से ज्यादा फ्लैट्स में रेड, हिरासत में 70 से ज्यादा संदिग्ध
इस हंगामे के बाद कर्मचारियों के परिजन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी चेतावनी दी, कि अगर जल्द ही सैलरी अकाउंट में नहीं आई तो वे आंदोलन करेंगे. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को समझाने की कोशिश की.
पढ़ें; स्पेशल रिपोर्ट: जेके लोन अस्पताल से कुछ सुकून भरी खबर, जनवरी माह में शिशुओं की मौत का औसत रह गया आधा
वहीं कर्मचारियों के परिजनों ने पुलिस को साफतौर पर चेतावनी दी है, कि अगर 1 दिन में सैलरी नहीं आई तो हनुमानगढ़ में तीन रिलायंस के मॉल हैं, उन्हें बंद करवा देंगे. पुलिस ने रिलायंस अधिकारियों से बात की, जिसके बाद रिलायंस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है, कि 2 दिन के भीतर कर्मचारियों की सैलरी उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी. तब जाकर कुछ मामला शांत हुआ, लेकिन कर्मचारियों ने ये चेतावनी भी दी है, कि अगर 2 दिन के बाद भी सैलरी नहीं पहुंची तो वह सभी सामूहिक रूप से हड़ताल पर चले जाएंगे.