हनुमानगढ़. जिले में वाट्सएप ग्रुप पर गायत्री मंत्र के बारे में अभद्र टिप्पणी और धार्मिक उन्माद फैलाने के मामले में ग्रुप एडमिन आरोपी सतीश कुमार को जक्शन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार वाट्स एप ग्रुप पर सतीश कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा की गई भद्दी और अभद्र टिप्पणी से आक्रोशित हुए ब्राह्मण समाज के पूर्व उपसभापति कालूराम शर्मा, पार्षद हिमांशु शर्मा सहित अन्य शहर के लोगों ने हनुमानगढ़ जक्शन थाने में 30 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी.
मुकदमें में कहा गया कि उक्त व्यक्ति ने एक वाट्सएप ग्रुप बना रखा है. जिसमें एडमिन ने स्वयं गायत्री मंत्र पर अभद्र टिप्पणी कर समाज में वैमनस्य और आपसी सौहार्द समाप्त करने की कोशिश की है. साथ ही हिन्दू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
पढ़ेंः जयपुर जंक्शन से करीब 1200 प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया पटना
बता दें कि आरोपित 2019 में श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से एमपी का चुनाव भी लड़ चुका है. जक्शन थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.