हनुमानगढ़. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि अगले साल के अंत तक राजस्थान की सड़कें अमेरिका जैसी होंगी. अब देश में विदेशों की तर्ज पर सड़क निर्माण किया जा रहा है. वे आज जिले के पक्का सहारणा गांव में शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में बोल रहे थे.
केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को हनुमानगढ़ के पक्का सहारणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के 6 राष्ट्रीय राजमार्ग और 7 रेलवे ओवर ब्रिज का वर्चुअली शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसमें हनुमानगढ़ जिले की कैंचियां से पक्का सहारणा तक नेशनल हाईवे का निर्माण भी शामिल है. इन कार्यों पर कुल 2050 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस दौरान सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों ने गडकरी से कई मांगे रखी, जिस पर गडकरी ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम मे हजारों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता व लोग पहुंचे.
पढ़ेंः केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज बीकानेर दौरा, जामनगर एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण
राजस्थान की सड़कें होंगी अमरीका जैसीः हनुमानगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान की सड़कें अगले साल अंत तक अमेरिका जैसी होंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की बात अक्सर दोहराते हैं. कैनेडी ने कहा था, ’अमेरिका धनवान है. इसके कारण अमेरिका के रास्ते (सड़कें) अच्छे नहीं हुए. अमेरिका के रास्ते अच्छे हैं. इस कारण अमेरिका धनवान है.’ गडकरी ने कहा, ’हम राजस्थान के रास्ते (सड़कें) 2024 समाप्त होने से पहले अमेरिका की तरह बनाकर देंगे. यह मैं आपको वचन देता हूं.’
पढ़ेंः बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे पर बोले गडकरी, 'जब भी इस पर जाओगे, मुझे बहुत याद करोगे'
उन्होंने कहा, ’इन रास्तों के कारण राजस्थान भी एक सुखी, समृद्ध एवं संपन्न प्रदेश बनेगा.’ मंत्री ने कहा, ’गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी चाहिए. किसान के खेत को पानी मिलना चाहिए. युवाओं के हाथों को रोजगार मिलना चाहिए. देश का आयात बंद हो और निर्यात बढ़ना चाहिए और देश का किसान अन्नदाता, ऊर्जादाता और बिटुमन दाता बनकर लखपति-करोड़पति बन जाए. गांव समृद्ध व संपन्न बनें. यही काम हम करने की कोशिश कर रहे हैं.’
पढ़ेंः तेजस्वी से बोले नितिन गडकरी- 'आप योजनाएं लेकर दिल्ली आएं, सभी पूरी की जायेंगी'
कार्यक्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां, श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां सहित विधायक धर्मेंद्र मोची, बिहारीलाल बिश्नोई, गुरदीप शाहपीनी, रामप्रताप कासनिया, पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप, पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, संजीव बेनीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भाजपा युवा नेता अमित सहू सहित अन्य नेता मौजूद रहे.