हनुमानगढ़. जिले में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर स्वयं को फोन-पे ऑनलाइन एप का ऑफिसर बता कर धोखाधड़ी से एक व्यक्ति के खाते से हजारों रुपए पार करने का मामला सामने आया है.
यह भी पढ़ें- BJP के किसान कल्याण संपर्क अभियान का पूनिया ने किया शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना
हिम्मत सिंह निवासी रणजीत सिंह कॉलोनी, हनुमानगढ़ जक्शन ने हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसका फोन-पे खाता बन्द हो गया था. जिसके चलते उसने हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल की, तो फोन रिसीव करने वाले ने अपने आपको फोन-पे का अधिकारी बताया और पासवर्ड वगैरह पूछकर उसके खाते से 45 हजार 997 रुपए धोखाधड़ी से निकाल लिए.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं
जक्शन थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं चौकाने वाली बात ये है कि युवक द्वारा फोन-पे के ऑफिशियल हेल्पलाइन नम्बर पर फोन किया गया था, ऐसे में ठगी होना गंभीर बात है.